War Update: इजराइली हमले पर ईरान का पलटवार; मिसाइलों की बौछार से दहलाया दुश्मन, US खिलाफ भी लिया बड़ा एक्शन

Edited By Updated: 23 Jun, 2025 02:29 PM

iran launches new ballistic missile barrage blasts heard in israel

इजराइल की सेना ने कहा कि सोमवार सुबह ईरान से इजराइल की ओर मिसाइलों की बौछार की गई। इजराइली सेना ने बाद में कहा कि ईरान ने अतिरिक्त बमबारी की...

International Desk: इजराइल की सेना ने कहा कि सोमवार सुबह ईरान से इजराइल की ओर मिसाइलों की बौछार की गई। इजराइली सेना ने बाद में कहा कि ईरान ने अतिरिक्त बमबारी की। जॉर्डन और मध्य इजराइल में सायरन बजाए गए। इस बीच, सशस्त्र बलों के कर्मचारियों के संयुक्त प्रमुख, ईरानी जनरल अब्दुलरहीम मौसवी ने सोमवार को अमेरिका को चेतावनी दी कि उसके हमलों ने ईरानी सशस्त्र बलों को ‘अमेरिकी हितों और उसकी सेना के खिलाफ कार्रवाई करने' की ‘खुली छूट' दे दी है। मौसवी ने कहा कि रविवार को ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद ईरान ऐसा करने में संकोच नहीं करेगा।

 

उन्होंने अमेरिकी हमले को ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन, देश में इजराइली युद्ध में प्रवेश करने और देश पर आक्रमण करने के समान बताया। सरकारी इरना समाचार एजेंसी ने मौसवी के बयान के बारे में खबर जारी की। इससे पहले इजराइल ने सोमवार को दावा किया कि उसने ईरान के छह अहम सैन्य और नागरिक हवाई अड्डों पर एक साथ हमला किया, जिसमें  15 से अधिक फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर तबाह कर दिए गए ।

 

इस हमले को “टारगेटेड एरियल ऑपरेशन” करार दिया गया है जो सोमवार तड़के 3:30 बजे शुरू किया गया। इस बीच ईरान ने भी एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसने इजराइल के दो ड्रोन मार गिराए  जो उसकी हवाई सीमा का उल्लंघन कर रहे थे।   इजराइली सेना ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की तर्ज पर स्पाइस 2000 बम, हारोप ड्रोन और डेलिला मिसाइलों  का उपयोग किया। हमले में 9 फाइटर जेट नष्ट,  6 अटैक हेलिकॉप्टर जलकर खाक और  कई रनवे और रडार सिस्टम भी ध्वस्त हो गए।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!