सात साल बाद ईरान, सऊदी अरब चीन के साथ संबंध करेंगे बहाल, जल्द दूतावास खोलेंगे दोनों देश

Edited By Yaspal,Updated: 10 Mar, 2023 10:41 PM

iran saudi arabia will restore relations with china after seven years

ईरान और सऊदी अरब सात साल के तनाव के बाद शुक्रवार को राजनयिक संबंध बहाल करने और दूतावासों को फिर से खोलने पर सहमत हो गए। चीन की मदद से मिली इस अहम कूटनीतिक सफलता से दोनों देशों के बीच सशस्त्र टकराव की संभावना कम हो गई

इंटरनेशनल डेस्कः ईरान और सऊदी अरब सात साल के तनाव के बाद शुक्रवार को राजनयिक संबंध बहाल करने और दूतावासों को फिर से खोलने पर सहमत हो गए। चीन की मदद से मिली इस अहम कूटनीतिक सफलता से दोनों देशों के बीच सशस्त्र टकराव की संभावना कम हो गई। यह समझौता इसी सप्ताह बीजिंग में हुआ। यह समझौता चीन के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि खाडी देशों का मानना है कि अमेरिका धीरे-धीरे मध्य पूर्व से पीछे हट रहा है।

इस बीच राजनयिक यमन में एक साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने की भी कोशिश कर रहे हैं। इस संघर्ष में ईरान और सऊदी अरब दोनों गहराई से शामिल हैं। दोनों देशों ने समझौते पर मध्यस्थता करने वाले चीन के साथ एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी की। चीनी सरकारी मीडिया ने तुरंत समझौते की सूचना नहीं दी। हालांकि ईरानी सरकारी मीडिया ने चित्रों और वीडियो जारी किए एवं कहा कि ये तस्वीरें एवं वीडियो चीन में हुई बैठक के हैं।

 

Related Story

Trending Topics

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!