गाजा में मदद का इंतजार कर रहे फिलीस्तीनियों पर फिर बरसी गोलियां, 25 की मौत व 146 घायल

Edited By Updated: 24 Jun, 2025 07:41 PM

israel kills 25 waiting on aid in gaza

इजराइली सेना और ड्रोनों ने मंगलवार तड़के मध्य गाजा में सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए। फिलीस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों और अस्पतालों...

International Desk: इजराइली सेना और ड्रोनों ने मंगलवार तड़के मध्य गाजा में सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए। फिलीस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों और अस्पतालों ने यह जानकारी दी। इजराइली सेना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हताहतों की खबरों की समीक्षा कर रही है। उसने कहा कि लोगों का एक समूह पूर्व-पश्चिम नेत्जारिम से सटे एक इलाके में सैनिकों की ओर बढ़ा, जिसके बाद गोलीबारी की गयी। नुसेरात शरणार्थी शिविर में स्थित अवदा अस्पताल ने कहा कि फिलीस्तीनी लोग वादी गाजा के दक्षिण में सलाह अल-दीन रोड पर ट्रकों का इंतजार कर रहे थे।

 

हमले में घायल हुए लोगों को इसी अस्पताल में लाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब लोग पूर्व दिशा की ओर ट्रकों के करीब बढ़ रहे थे तो इजराइली सेना ने गोलियां चलायीं। एक प्रत्यक्षदर्शी अहमद हलावा ने कहा, ‘‘यह नरसंहार था।'' उन्होंने कहा कि टैंक और ड्रोनों से लोगों पर गोलियां चलायी गईं। उन्होंने बताया कि कई लोग मारे गए या घायल हो गए। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी हुसैम अबु शहादा ने बताया कि इलाके में ड्रोन उड़ रहे थे। पहले उन्होंने भीड़ पर नजर रखी फिर लोगों के आगे बढ़ने पर टैंक और ड्रोनों से गोलीबारी की। अवदा अस्पताल ने बताया कि 146 फलस्तीनी घायल हुए हैं। उनमें से 62 की हालत गंभीर है, जिन्हें मध्य गाजा में एक अन्य अस्पताल ले जाया गया है। मध्य शहर दीर अल-बलाह के एक अस्पताल ने बताया कि उसे इस घटना में मारे गए छह लोगों के शव मिले हैं।

 

फिलीस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों और स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजराइली सेना ने हाल के हफ्तों में खाने के पैकेट मिलने का इंतजार कर रहे लोगों पर बार-बार गोलियां चलाई हैं, जिससे सैकड़ों लोग मारे गए हैं। सेना का कहना है कि उसने उन लोगों पर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाई हैं जो संदिग्ध तरीके से उसके बलों के करीब आए थे। गाजा में इजराइल-हमास युद्ध में गोलीबारी की यह ताजा घटना है। गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस युद्ध में करीब 56,000 फलस्तीनियों की मौत हो गयी है। हमास के सात अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजराइल में हमला करने के बाद इजराइल ने गाजा में अपना अभियान शुरू किया। हमास के हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे तथा 251 अन्य लोगों को बंधक बना लिया गया था। ज्यादातर बंधकों को संघर्षविराम समझौतों के जरिए रिहा कर दिया गया है।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!