इजराइल ने गाजा में फिर बरसाई मौत, IDF की एयर स्ट्राइक में 68 लोगों की मौत

Edited By Updated: 05 Dec, 2024 02:42 PM

israeli air strike killed 68 in gaza

हमास के अक्टूबर 2023 के हमले के बाद करीब 14 महीनों से जारी गाजा में इजराइल के विनाशकारी युद्ध के खत्म होने के कोई संकेत नहीं हैं।इजराइली सेना  IDF के  ताजा हमलों में 68 लोग मारे गए हैं...

International Desk:  हमास के अक्टूबर 2023 के हमले के बाद करीब 14 महीनों से जारी गाजा में इजराइल के विनाशकारी युद्ध के खत्म होने के कोई संकेत नहीं हैं।इजराइली सेना  IDF के  ताजा हमलों में 68 लोग मारे गए हैं। इजराइल के हवाई हमलों में दक्षिणी गाजा में विस्थापित फिलस्तीनियों के शिविर में रह रहे कम से कम 21 लोग बुधवार को मारे गए। इजराइल की सेना IDF ने कहा कि उसने क्षेत्र में ‘‘आतंकवादी गतिविधियों में शामिल'' शीर्ष हमास आतंकवादियों को निशाना बनाया। हालांकि इजराइल की सेना ने कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी और कहा कि उसने इस बात की पूरी सावधानी बरती कि हमले में नागरिक हताहत नहीं हों।

 

मुवासी तंबू शिविर पर हमला बुधवार को गाजा पट्टी में हुए कई घातक हमलों में से एक था। फिलस्तीनी चिकित्सकों के अनुसार, मध्य गाजा में इजराइली हमले में कम से कम 10 और लोग मारे गए, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं।  इस बीच, IDF  ने बताया कि गाजा पट्टी के खान यूनिस क्षेत्र के उत्तरी हिस्सों में बुधवार को हवाई हमले में 47 लोगों की मौत हो गई। हमास ने अब भी कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना रखा है और गाजा की अधिकांश आबादी विस्थापित हो चुकी है और जीवित रहने के लिए अंतरराष्ट्रीय खाद्य सहायता पर निर्भर है। दक्षिणी शहर खान यूनिस में नासेर अस्पताल के निदेशक आतिफ अल-हौत के अनुसार, मुवासी में बुधवार को हुए हमले में कम से कम 28 लोग घायल हो गए।

 

मुवासी में सार्वजनिक सेवाएं बहुत कम हैं और जहां लाखों विस्थापित लोग रहते हैं। अस्पताल में मौजूद ‘एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) के एक पत्रकार ने कम से कम 15 शव देखे। हमले के कुछ ही समय बाद अल-अवदा अस्पताल ने कहा कि नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक आवासीय ब्लॉक पर हुए हमले में दो लोग मारे गए और 38 घायल हो गए। सेना ने हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कहा कि मध्य गाजा में पहले किए गए हमलों में ‘‘आतंकवादी ठिकानों'' को निशाना बनाया गया था।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!