Edited By Pardeep,Updated: 07 Jul, 2025 02:31 AM

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोमवार को पुष्टि की कि उसने हिजबुल्लाह के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए दक्षिण लेबनान और पूर्वी इलाके बेक़ा घाटी (Bekaa Valley) में जबरदस्त हवाई हमले किए।
इंटरनेशनल डेस्कः इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोमवार को पुष्टि की कि उसने हिजबुल्लाह के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए दक्षिण लेबनान और पूर्वी इलाके बेक़ा घाटी (Bekaa Valley) में जबरदस्त हवाई हमले किए।
क्या-क्या ठिकाने निशाने पर थे?
IDF के मुताबिक, जिन स्थानों पर हमला किया गया, उनमें शामिल हैं:
IDF ने कहा कि इन हमलों का मकसद हिजबुल्लाह की सैन्य क्षमताओं को कमजोर करना और सीमा क्षेत्र में उसकी उपस्थिति को चुनौती देना था।
समझौतों का उल्लंघन
IDF ने यह भी कहा कि हिजबुल्लाह की इन क्षेत्रों में मौजूदगी और गतिविधियां इजराइल और लेबनान के बीच हुए समझौतों का स्पष्ट उल्लंघन हैं, खासकर 2006 के युद्ध के बाद हुए ‘यूएन रिज़ॉल्यूशन 1701’ के तहत, जिसमें हिजबुल्लाह को दक्षिण लेबनान में सैन्य उपस्थिति से रोकने की बात कही गई थी।