जयशंकर ने ब्राजील-तुर्किये व मॉरीशस के विदेश मंत्रियों से की  द्विपक्षीय वार्ता

Edited By Tanuja,Updated: 01 Mar, 2023 12:32 PM

jaishankar discuss brazilian turkey and mauritius counterpart

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को ब्राजील, तुर्किये और मॉरीशस के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं जिसमें  G20...

इंटरनेशनल डेस्कः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को ब्राजील, तुर्किये और मॉरीशस के अपने समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं जिसमें  G20 विदेश मंत्रियों के बैठक के एजेंडे और यूक्रेन संघर्ष पर बातचीत की गई।  तीनों देशों के विदेश मंत्री एक तथा दो मार्च को जी20 की अहम बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली में हैं। ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा से मुलाकात में जयशंकर ने कहा कि बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों खासतौर से आर्थिक और ऊर्जा क्षेत्र में गति पर बात की गई।

 

तुर्किये के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लु से बातचीत में जयशंकर ने कहा कि उन्होंने G20 के एजेंडे, यूक्रेन संघर्ष और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। जयशंकर ने कहा कि उन्होंने मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गानू से मजबूत विकास साझेदारी और बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। ब्राजील और तुर्किये G20 के सदस्य हैं लेकिन मॉरीशस उसका सदस्य नहीं है। श्रीलंका, मॉरीशस और बांग्लादेश समेत गैर-G20 देशों के कई विदेश मंत्री भी अतिथि के रूप में भारत के निमंत्रण पर बैठक में भाग ले रहे हैं।
 

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!