Edited By Tanuja,Updated: 25 Nov, 2025 04:06 PM

अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी हवाई हमलों की कड़ी निंदा की है, जिनमें खोस्त में नौ बच्चों सहित 10 नागरिक मारे गए और कुनार व पक्तिका में चार घायल हुए। तालिबान सरकार ने इसे संप्रभुता का उल्लंघन बताया और स्पष्ट किया कि उचित समय पर “उचित जवाब” दिया जाएगा।...
International Desk: अफगानिस्तान ने मंगलवार को पाकिस्तान द्वारा पक्तिका, खोस्त और कुनार प्रांतों पर किए गए हवाई हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की। काबुल ने इन हमलों को देश की संप्रभुता पर सीधा हमला और अंतरराष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन बताया। अफगान सरकार के अनुसार, खोस्त प्रांत के गुरबुज़ जिले के मुगलगई इलाके में एक घर पर हुए हमले में नौ बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। मरने वालों में पाँच लड़के और चार लड़कियाँ शामिल थीं। हमले में घर पूरी तरह नष्ट हो गया। पक्तिका और कुनार में हुए अलग-अलग हमलों में चार नागरिक घायल हुए।
अफगान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “ये हवाई हमले अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन हैं। पाकिस्तान की गलत खुफिया जानकारी पर आधारित कार्रवाइयाँ केवल तनाव बढ़ाती हैं और उनकी सैन्य व्यवस्था की विफलता को उजागर करती हैं।” मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान को अपनी जमीन और जनता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है, और “उचित समय पर उचित जवाब” दिया जाएगा।यह हमला आधी रात के बाद हुआ, जब पाकिस्तानी विमानों ने स्थानीय नागरिक वलियत खान के घर को निशाना बनाया। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब अक्टूबर में हुई तीखी झड़पों के बाद कुछ दिनों के लिए सीमा पर स्थिति शांत हुई थी, लेकिन अब फिर तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।