Coldplay Kiss Cam: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में रोमांस, वायरल Kiss ने छीनी CEO की नौकरी, Video ने खोली अफेयर की पोल

Edited By Updated: 20 Jul, 2025 10:50 AM

kiss cam at coldplay concert viral video of office romance cost ceo his seat

अमेरिका में कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में हुआ एक सामान्य-सा पल अब एक टेक कंपनी के सीईओ की कुर्सी तक छीन बैठा। जिस कारण एक वायरल वीडियो ने उनके अफेयर की पोल खोल दी और एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। कंपनी ने इस मामले...

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका में कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट में हुआ एक सामान्य-सा पल अब एक टेक कंपनी के सीईओ की कुर्सी तक छीन बैठा। जिस कारण एक वायरल वीडियो ने उनके अफेयर की पोल खोल दी और एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। कंपनी ने इस मामले में कठोर रुख अपनाते हुए कहा कि लीडरशिप से उम्मीद की जाती है कि वे "आचरण और जवाबदेही का उदाहरण बनें जो इस मामले में नहीं हो पाया।"

'किस कैम' ने किया बेनकाब, मंच से क्रिस मार्टिन ने किया मज़ाक

यह घटना उस वक्त हुई जब मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो में चल रहे कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में "किस कैम" स्टेडियम के दर्शकों को रोमांटिक अंदाज़ में पकड़ रही थी। कैमरे में एक पुरुष और एक महिला एक-दूसरे की बाहों में नज़र आए लेकिन जैसे ही वे स्टेडियम की स्क्रीन पर आए दोनों घबरा गए पुरुष पीछे हट गया और महिला ने अपना चेहरा छिपा लिया।

यह भी पढ़ें: Night Club के बाहर खूनी तांडव: सिरफिरे ने भीड़ पर चढ़ाई गाड़ी, 30 घायल, सामने आई तस्वीरें

कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने भी मंच से इस पर मज़ाक किया, "उह-ओह या तो इनका अफेयर है या ये बहुत शर्मीले हैं।" इसी क्षण से इंटरनेट की खोजी नजरें हरकत में आ गईं। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया और उस जोड़े की पहचान कर ली गई।

 

 

शादीशुदा होने के बावजूद साथ: CEO और HR हेड का अफेयर

जिस जोड़े की पहचान हुई वे थे एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और कंपनी की ही चीफ पीपल ऑफिसर यानी HR हेड क्रिस्टिन कैबोट। चौंकाने वाली बात यह रही कि दोनों ही शादीशुदा थे फिर भी साथ नज़र आए। सोशल मीडिया पर अफेयर की अटकलें तेज़ी से फैल गईं जिससे दोनों की व्यक्तिगत और पेशेवर ज़िंदगियां एक साथ सार्वजनिक कटघरे में आ गईं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में बड़े आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश: कैलिफोर्निया में गैंग से जुड़े अपहरण-यातना मामले में 8 पंजाबी गिरफ्तार

मीम्स की बाढ़ और पत्नी का रिएक्शन

वीडियो वायरल होते ही टिकटॉक और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स की बाढ़ आ गई। कभी "ऑफिस रोमांस" पर तो कभी "कंपनी के पावर डायनामिक्स" पर मीम्स बनने लगे। स्थिति तब और संवेदनशील हो गई जब एंडी बायरन की पत्नी ने पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 'Byron' सरनेम हटाया और फिर पूरा प्रोफाइल ही डिलीट कर दिया।

कंपनी ने कहा कि यह फैसला आंतरिक जांच के बाद लिया गया लेकिन सवाल यही है कि क्या एक पब्लिक स्पेस में घटा निजी पल वास्तव में इस्तीफे की वजह बनना चाहिए? या फिर सोशल मीडिया का "मॉरल ट्रायल" आज इतना शक्तिशाली हो चुका है कि वह कॉर्पोरेट टॉप लीडरशिप को भी गिरा सकता है? एंडी बायरन के इस्तीफे ने प्रोफेशनल बाउंड्रीज़ और पर्सनल लाइफ की बहस को फिर से हवा दे दी है। यह घटना दर्शाती है कि सार्वजनिक जीवन में एक छोटे से पल का भी कितना बड़ा असर हो सकता है खासकर डिजिटल युग में।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!