Edited By Tanuja,Updated: 14 Oct, 2025 07:39 PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इजरायली संसद (नेसेट) में भाषण के दौरान हंगामा मचा। सांसद ओफर कासिफ और अयमान ओडेह ने “नरसंहार” लिखा बोर्ड दिखाया, जिसे तुरंत हटा दिया गया। ट्रंप ने अरब देशों और मुस्लिम नेताओं की प्रशंसा की और इजरायली प्रधानमंत्री...
International Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इजरायली संसद (नेसेट) में भाषण के दौरान हंगामा मच गया। हंगामा करने वाले सांसद ओफर कासिफ और अयमान ओडेह ने “नरसंहार” लिखा बोर्ड उठाया, जिसे नेसेट अध्यक्ष ने तुरंत हटा दिया। सांसद को पकड़कर बाहर निकाला गया।हंगामे की वजह से ट्रंप का भाषण कुछ समय के लिए बाधित हुआ। सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और हंगामा करने वाले सांसदों को बाहर निकाला। इसके बाद, इजरायली सांसदों ने ट्रंप से माफी मांगी। वहीं, विपक्षी नेता यायर लापिड ने ट्रंप की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें अगले साल नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए।
भाषण में ट्रंप ने अरब देशों और मुस्लिम नेताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा, “जो हमास पर दबाव डालने और बंधकों को मुक्त कराने के लिए एक साथ आए। हमें बहुत मदद मिली... बहुत से ऐसे लोगों से, जिनके बारे में आपको अंदाजा भी नहीं होगा, और मैं इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा, “यह इजरायल और दुनिया के लिए एक अविश्वसनीय जीत है कि ये सभी देश शांति के लिए साझेदार के रूप में एक साथ काम कर रहे हैं।”
ट्रंप ने भाषण में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भी प्रशंसा की और कहा, “मैं असाधारण साहस और देशभक्ति वाले व्यक्ति के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूँ, जिनकी साझेदारी ने इस महत्वपूर्ण दिन को संभव बनाने में बहुत योगदान दिया। आप जानते हैं, मैं सिर्फ एक ही व्यक्ति की बात कर रहा हूं... प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की।”