'इजराइल छोड़ें, स्थिति खतरनाक है'...चीन ने अपने नागरिकों को दी चेतावनी
Edited By Pardeep,Updated: 17 Jun, 2025 06:12 AM

इजराइल में स्थित चीन के दूतावास ने वहां रह रहे सभी चीनी नागरिकों से अपील की है कि वे तत्काल देश छोड़ दें।
इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल में स्थित चीन के दूतावास ने वहां रह रहे सभी चीनी नागरिकों से अपील की है कि वे तत्काल देश छोड़ दें। दूतावास ने कहा है कि सुरक्षा स्थिति लगातार बिगड़ रही है और इजराइली हवाई क्षेत्र अभी भी बंद है, इसलिए नागरिकों को जमीन के रास्ते जैसे कि जॉर्डन की सीमा से बाहर निकलना चाहिए।
क्या कहा दूतावास ने?
दूतावास ने अपने आधिकारिक वीचैट (WeChat) पेज पर मंगलवार को जारी सूचना में कहा: "वर्तमान में इजराइल-ईरान संघर्ष तेजी से बढ़ रहा है। नागरिक ठिकानों को नुकसान पहुंचा है और आम लोगों की मौतें हो रही हैं, जिससे सुरक्षा स्थिति बेहद गंभीर हो गई है।"
किन रास्तों से निकल सकते हैं नागरिक?
हालात क्यों बिगड़े?
-
ईरान और इज़राइल के बीच तनाव चरम पर है।
-
हाल ही में इज़राइल ने ईरान के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिससे जवाबी हमलों की आशंका बढ़ गई है।
-
कई नागरिक ठिकाने बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और सैकड़ों लोग घायल या मारे गए हैं।