हज 2025 के लिए सऊदी अरब ने उठाए सख्त कदम

Edited By Tanuja,Updated: 14 Apr, 2025 04:15 PM

new entry rules announced for makkah ahead of hajj 2025

सऊदी अरब ने हज 2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस साल हज यात्रा के लिए कुछ नई गाइडलाइंस लागू की गई हैं...

Riyadh: सऊदी अरब ने हज 2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस साल हज यात्रा के लिए कुछ नई गाइडलाइंस लागू की गई हैं, जिनका उद्देश्य हज यात्रा को और अधिक सुरक्षित बनाना है। सऊदी गृह मंत्रालय ने उमराह और हज यात्रियों के लिए नई तारीखों और नियमों की घोषणा की है, जिससे यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।  

 

 उमराह की अंतिम तिथि और मक्का में एंट्री की नई शर्तें   
सऊदी अरब सरकार ने बताया कि उमराह यात्रियों के प्रवेश की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2025  है। 13 अप्रैल के बाद उमराह करने के लिए मक्का में प्रवेश नहीं किया जा सकेगा। साथ ही, उमराह करने वाले यात्रियों को 29 अप्रैल 2025 तक सऊदी अरब से वापस लौटना होगा। इसके बाद मक्का में आने-जाने पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी, और बिना परमिट के किसी को भी मक्का में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।  

 

 23 अप्रैल से मक्का में सख्त नियम लागू  
सऊदी गृह मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि 23 अप्रैल 2025  से मक्का में एंट्री और बाहर निकलने के लिए सख्त नियम लागू किए जाएंगे। अब, मक्का में प्रवेश के लिए  काम करने का परमिट,  मक्का का पहचान पत्र, या हज परमिट होना अनिवार्य होगा। यदि किसी के पास इन में से कोई भी दस्तावेज नहीं होगा, तो उन्हें मक्का में प्रवेश नहीं मिलेगा। यह नियम उन विदेशी नागरिकों पर भी लागू होगा, जो मक्का में नहीं रहते हैं।  

 

परमिट के बिना प्रवेश करने वालों के लिए चेतावनी   
सऊदी मंत्रालय ने साफ किया है कि जो यात्री  29 अप्रैल 2025  से पहले मक्का में प्रवेश के लिए बिना परमिट पहुंचेंगे, उन्हें अल शुमैसी या किसी अन्य चेकपॉइंट से वापस भेज दिया जाएगा । यह नियम उन विदेशी नागरिकों के लिए भी है, जो मक्का में काम करने के लिए आ रहे हैं, उन्हें परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सऊदी सरकार ने यात्रियों से अपील की है कि वे हज और उमराह के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ यात्रा करें ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके।  
 
  
इन कड़े नियमों का उद्देश्य हज और उमराह यात्रा को और अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है। सऊदी मंत्रालय का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि हाजियों की आमद से पहले मक्का की स्थानीय प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा सकें और मक्का में किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके। इस निर्णय से सऊदी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि हज यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था न हो और सभी यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव हो।  


 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!