पति ने शादी के बाद दिया ऐसा गिफ्ट, आगबबूला हुई नई नवेली दुल्हन ने मांग लिया तलाक

Edited By Updated: 14 Jan, 2021 11:30 AM

newlywed seeks divorce after her beau s bra size

चीन तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है।  पति से हुई इस छोटी सी गलती से  नई नवेली दुल्हन   आगबबूला हो उठी और उसने जमकर हंगामा ...

बीजिंग: चीन तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है। पति से हुई इस छोटी सी गलती से नई नवेली दुल्हन आगबबूला हो उठी और उसने जमकर हंगामा मचाया। यहां एक केवल इसलिए तलाक की डिमांड कर डाली क्योंकि पति उसके लिए छोटी ब्रा ले आया था। सोशल मीडिया पर तलाक की यह अजीब डिमांड चर्चा का विषय बनी हुई है। 

 

चीन के दक्षिण-पश्चिम इलाके गुइझाउ प्रांत में रहने वाले लुओ और यांग की हाल ही में शादी हुई थी। शादी के बाद मेहमानों के लिए पार्टी का आयोजन किया गया था।इस दौरान, अचानक पति और पत्नी में झगड़ा होने लगा। गुस्से में आगबबूला पत्नी ने समारोह स्थल की लाइट बंद कर दी और चिल्ला-चिल्लाकर पति से तलाक की मांग करने लगी। पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ है, लेकिन जब कारण पता चला तो उन्होंने भी अपना सिर पकड़ लिया।  

 

दरअसल, दूल्हे ने दुल्हन को ब्रा गिफ्ट की जो दो साइज छोटी निकली।  इसके बाद दुल्हन का पारा चढ़ गया और उसने इसे अपना अपमान करार दिया। पत्नी ने कहा कि पति को मेरा साइज पता था, लेकिन इसके बावजूद उसने मुझे छोटी ब्रा गिफ्ट की। जो शादी के इतने कम समय में ऐसा कर रहा है, वो आगे मेरा कितना ख्याल रखेगा। सेलिब्रेशन पार्टी के दौरान दोनों के बीच बहसबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर ज्यादातर कमेंट दुल्हन के समर्थन में आ रहे हैं। 

 
लड़की के परिवार ने अपनी बेटी का समर्थन किया है। उनका कहना है कि बेटी को गुस्सा होने का पूरा हक है।  उन्होंने  साफ कर दिया है कि दूल्हे वालों की तरफ से होने वाली दूसरी पार्टी में वे शामिल नहीं होंगे।  दूसरी तरफ, पति का कहना है कि वह गलती से छोटा साइज ले आया उसने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। छोटी बात पर इतना हंगामा  करना गलत है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!