Edited By Tanuja,Updated: 02 Sep, 2025 07:36 PM

पाकिस्तान में जून से लगातार हो रही मानसून बारिश ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 854 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1100 लोग घायल हुए हैं। पंजाब, पाक अधिकृत कश्मीर (POK) और खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांतों में ...,
Islamabad: पाकिस्तान में जून से लगातार हो रही मानसून बारिश ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 854 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 1100 लोग घायल हुए हैं। पंजाब, पाक अधिकृत कश्मीर (POK) और खैबर पख्तूनख्वा (KPK) प्रांतों में कई इलाके पानी में डूब चुके हैं। निचले इलाकों के ,000 से ज्यादा गांवों में लगभग 25 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और कई नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है। एनडीएमए ने चेतावनी दी कि **चेनाब नदी का जल स्तर बढ़कर मुल्तान तक पहुंच सकता है, जबकि सतलुज नदी का पानी भी बैराजों की तरफ बढ़ रहा है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को कहा "जो लोग बाढ़ को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें यह पानी बहाने की बजाय टब या कंटेनर में भर लेना चाहिए । इसे एक नेमत (Blessing) की तरह देखें। इसके लिए छोटे बांध और डैम बनाए जाने चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि बड़े प्रोजेक्ट्स की बजाय *छोटे-छोटे डैम अधिक उपयोगी होंगे। पंजाब के रिलीफ कमीश्नर नबील जावेद के अनुसार बाढ़ के कारण 9,99,000 लोग सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए।7,80,000 जानवर भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए। 395 रिलीफ कैंप, 392 मेडिकल कैंप और 336 वेटनरी कैंप बनाए गए हैं।