तूफान के बीच हवा में झूलने लगा विमान! रोने-बिलखते यात्री पढ़ने लगे कुरान की आयतें (Video)

Edited By Updated: 25 May, 2025 08:14 PM

pakistan flight fl 842 caught in storm passengers recite quran in panic

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार शाम आए भीषण तूफान और भारी बारिश ने न केवल जमीनी तबाही मचाई, बल्कि आसमान में उड़ते एक विमान के यात्रियों को भी दहशत में डाल दिया...

Islamabad: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार शाम आए भीषण तूफान और भारी बारिश ने न केवल जमीनी तबाही मचाई, बल्कि आसमान में उड़ते एक विमान के यात्रियों को भी दहशत में डाल दिया। कराची से लाहौर आ रही एक निजी विमानन कंपनी की उड़ान FL-842  खराब मौसम के कारण **लाहौर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी  जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।विमान जब लाहौर के आसमान में तेज़ हवा और बिजली की गर्जन के बीच झूलने लगा, तो घबराए यात्रियों ने कुरान की आयतें पढ़नी शुरू कर दीं। कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें यात्री प्रार्थना करते और रोते हुए दिख रहे हैं।

 

Imagine the condition of passengers facing severe turbulence and then hearing Allah O Akbar and Kalma on top of that..😭pic.twitter.com/JQxy9X8App

— Cabinet Minister, Ministry of Memes,🇮🇳 (@memenist_) May 22, 2025

एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने हालात को भांपते हुए पायलट को  वापस कराची लौटने का निर्देश  दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। यह घटनाक्रम उस वक्त हुआ जब पंजाब प्रांत में तेज आंधी और भारी बारिश से 20 लोगों की मौत और 150 से अधिक के घायल होने की पुष्टि सरकार द्वारा की गई है।  लाहौर, झेलम, सियालकोट, मुजफ्फरगढ़ समेत 15 से अधिक शहरों में मकान ढहने, पेड़ गिरने और बिलबोर्ड गिरने से जनहानि हुई। वहीं, इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा में भी ओलावृष्टि और तेज हवा ने फसलों और बिजली व्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!