Edited By Rohini Oberoi,Updated: 07 May, 2025 04:01 PM

भारत ने आधी रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफलतापूर्वक अंजाम देकर पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने का बदला लेते हुए भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा,...
इंटरनेशनल डेस्क। भारत ने आधी रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफलतापूर्वक अंजाम देकर पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत और 20 लोगों के घायल होने का बदला लेते हुए भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की। भारत के इस एक्शन की दुनियाभर में चर्चा हो रही है और पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान ने इस हमले का जवाब देने की धमकी दी थी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने भी भारत की एयरस्ट्राइक का कड़ा जवाब देने की बात कही थी लेकिन अब ऐसा लगता है कि पाकिस्तान भारत के सामने डर गया है और शांति की गुहार लगा रहा है।
पाक रक्षा मंत्री के बदले सुर
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद एक दिए इंटरव्यू में अपने तेवर पूरी तरह से नरम कर लिए। आसिफ ने लगभग गिड़गिड़ाते हुए कहा, "हम सिर्फ अपनी रक्षा करना चाहते हैं। पाकिस्तान कभी भी युद्ध नहीं चाहता और हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि हम भारत के खिलाफ कोई जंग नहीं छेड़ेंगे।"
सरेंडर की राह पर पाकिस्तान
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अब पाकिस्तान समर्पण करने के मूड में दिखाई दे रहा है। आसिफ ने आगे कहा, "भारत से किसी भी तरह का युद्ध पाकिस्तान के लिए सही नहीं है और भारत के लिए भी युद्ध कोई अच्छा विकल्प नहीं है। हम भारत के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाएंगे लेकिन भारत को भी अपनी कार्रवाई रोकनी होगी।"
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के इन बदले हुए सुरों से साफ जाहिर होता है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान को बुरी तरह से भयभीत कर दिया है और अब वह भारत से टकराव मोल लेने की स्थिति में नहीं है।