Edited By Tanuja,Updated: 30 Sep, 2025 07:45 PM

पाकिस्तान ने देश में ही विकसित क्रूज मिसाइल ‘फतह-4’ का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल 750 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है और अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जिससे दुश्मन की मिसाइल रक्षा प्रणाली को चकमा देना संभव है।
International Desk: पाकिस्तान ने मंगलवार को देश में ही विकसित क्रूज मिसाइल ‘फतह-4' का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। यह मिसाइल 750 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। पाकिस्तानी सेना ने यह जानकारी दी। सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि 750 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया है।
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, ‘‘अत्याधुनिक उपकरणों से लैस यह हथियार प्रणाली, दुश्मन की मिसाइल रक्षा प्रणाली को चकमा देने और उच्च परिशुद्धता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधने में सक्षम है।'' बयान के मुताबिक ‘आर्मी रॉकेट फोर्स कमांड' के हिस्से के रूप में, फतह-4 ‘‘पाकिस्तानी सेना की पारंपरिक मिसाइल प्रणालियों की पहुंच, मारक क्षमता को और बढ़ाएगा।'' इस मिसाइल के प्रक्षेपण के दौरान पाकिस्तान के सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे।