पाकिस्तान एयरलाइन का कारनामा: कराची जाने वाले यात्री को पहुंचा दिया सऊदी अरब

Edited By Updated: 14 Jul, 2025 12:45 PM

pakistani man buys ticket to karachi wakes up in saudi arabia

पाकिस्तान में हवाई यात्रा की लापरवाही का एक अनोखा मामला सामने आया है। लाहौर से कराची की फ्लाइट पकड़ने निकला एक आम मुसाफिर शाहजैन गलती से इंटरनेशनल फ्लाइट में चढ़कर ...

Islamabad: पाकिस्तान में हवाई यात्रा की लापरवाही का एक अनोखा मामला सामने आया है। लाहौर से कराची की फ्लाइट पकड़ने निकला एक आम मुसाफिर शाहजैन गलती से इंटरनेशनल फ्लाइट में चढ़कर सऊदी अरब के जेद्दाह पहुंच गया वो भी बिना पासपोर्ट और वीजा के। शाहजैन ने लाहौर एयरपोर्ट से कराची के लिए टिकट बुक किया था। उसने बोर्डिंग के वक्त एयर होस्टेस और बाकी स्टाफ को टिकट दिखाया सबने ठीक बताया और उसे प्लेन में बिठा दिया। लाहौर एयरपोर्ट पर उसी टर्मिनल पर दो विमान खड़े थे  एक कराची जा रहा था और दूसरा सऊदी अरब के जेद्दाह ।

 

गलती से शाहजैन गलत विमान में बैठ गया। न किसी ने पासपोर्ट मांगा, न वीजा चेक किया। उसे सीट भी अलॉट कर दी गई। करीब दो घंटे उड़ान के बाद शाहजैन को शक हुआ कि कराची अब तक क्यों नहीं आया। उसने एयर होस्टेस से पूछा  तब पूरी फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई कि यह पैसेंजर जेद्दाह पहुंच गया है।शाहजैन का दावा है कि चालक दल उल्टा उसे ही दोष देने लगा। एयरलाइन ने कहा कि अब जांच केंद्रीय एजेंसी करेगी। शाहजैन ने कहा कि उसकी कोई गलती नहीं है उसने सही टिकट दिखाया और पूरा बोर्डिंग स्टाफ भी मौजूद था।सबसे हैरानी की बात  यह है किशाहजैन के पास कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं था, फिर भी वह अंतरराष्ट्रीय उड़ान में बैठ गया।

 

जेद्दाह एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उसे वापस पाकिस्तान लाने में भी दिक्कत आई। एयरलाइन ने कहा कि उसे लौटाने में 3-4 दिन लग सकते हैं। अब शाहजैन ने एयरलाइन को कानूनी नोटिस भेजा है। उसने भावनात्मक तनाव और एक्स्ट्रा ट्रैवल का खर्चा चुकाने की मांग की है। लाहौर एयरपोर्ट प्रशासन ने भी माना कि यह एयरलाइन की लापरवाही थी ,अब इस चूक की जांच शुरू हो गई है। इस घटना के बाद पाकिस्तान की एयरलाइन इंडस्ट्री की  बोर्डिंग चेक,  पासपोर्ट चेकिंग और  सुरक्षा प्रक्रिया  पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय मीडिया भी सवाल कर रही है कि बिना वैलिड डॉक्युमेंट कोई यात्री कैसे इंटरनेशनल फ्लाइट में बैठ गया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!