Emergency Landing: 30,000 फीट की ऊंचाई पर बोइंग-737 में बम की धमकी से हड़कंप, करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Jun, 2025 08:47 AM

panic due to bomb threat in boeing 737 emergency landing

आसमान में 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक बोइंग-737 विमान में उस समय हड़कंप मच गया जब एक क्रू मेंबर को विमान में बम होने की धमकी भरा नोट मिला। पायलट ने बिना किसी देरी के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क साधा और आनन-फानन में विमान की नजदीकी...

इंटरनेशनल डेस्क। आसमान में 30,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक बोइंग-737 विमान में उस समय हड़कंप मच गया जब एक क्रू मेंबर को विमान में बम होने की धमकी भरा नोट मिला। पायलट ने बिना किसी देरी के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क साधा और आनन-फानन में विमान की नजदीकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। यह घटना गुरुवार सुबह की है जब TUI एयरलाइन का विमान ब्रिटेन के कार्डिफ से कैनरी द्वीप के लैंजारोटे जा रहा था।

विमान की सघन तलाशी, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

पुलिस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी टीमों ने मिलकर तुरंत कार्रवाई की। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड के साथ विमान के कोने-कोने को खंगाला गया। यात्रियों के सामान की भी सघन चेकिंग की गई लेकिन कोई भी संदिग्ध या विस्फोटक चीज नहीं मिली। तलाशी अभियान के बाद फ्लाइट नंबर BY6422 को अपने गंतव्य के लिए फिर से रवाना कर दिया गया।

दहशत फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई

यह विमान गुरुवार सुबह लगभग 10:55 बजे लैंजारोटे हवाई अड्डे पर उतरा था। हालांकि यह विमान सुबह 7 बजे कार्डिफ से रवाना हुआ था। विमान में बम होने की इस झूठी धमकी के कारण लैंजारोटे एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली चार अन्य फ्लाइट्स भी देर से उतरीं।

PunjabKesari

स्पेन के सिविल गार्ड ने अब इस बात का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि विमान में धमकी भरा नोट किसने लिखा था। अधिकारियों ने इस कृत्य को गंभीर अपराध माना है क्योंकि इससे जनता में दहशत फैलती है और सार्वजनिक सुरक्षा से समझौता होता है। इस तरह के कृत्य के लिए जिम्मेदार व्यक्ति या लोगों के लिए कड़े कानूनी परिणाम हो सकते हैं।

बाथरूम में मिला था धमकी भरा नोट

TUI एयरलाइन की यह फ्लाइट ब्रिटेन के कार्डिफ शहर से कैनरी द्वीप के लैंजारोटे जा रही थी जो धूप सेंकने वालों के लिए एक मशहूर टूरिस्ट प्लेस है। पुर्तगाल के ऊपर उड़ते समय विमान के एक क्रू मेंबर को बाथरूम में यह धमकी भरा नोट मिला। इसके बाद पायलट ने स्पेन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर उसकी तलाशी ली। स्पेन के सिविल गार्ड ने AINA कंट्रोल टावर से चेतावनी मिलने के बाद तुरंत सेफ्टी प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिया था जिसके बाद सुरक्षा अभियान शुरू हुआ।

PunjabKesari

 

पहले भी हुए हैं ऐसे मामले

ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि मई में ईजीजेट की एक फ्लाइट में भी हड़कंप मच गया था जब एक यात्री ने 'बम-बम' चिल्लाकर दहशत फैला दी थी। यात्री की इस हरकत ने पायलट को विमान को जर्मनी में उतारने के लिए मजबूर कर दिया था। उस घटना में एक महिला यात्री तुर्की से मैनचेस्टर जाने वाली उड़ान में अकेले सफर कर रही थी और वह अचानक 'बम-बम' कहते हुए चिल्लाने लगी थी जिसके बाद पायलट ने प्लेन का रूट बदलकर फ्रैंकफर्ट में उतारा था। हाल ही में एक फ्लाइट ग्रीक हवाई अड्डे पर उतरने के बाद अवरोधक से टकरा गई थी जिससे प्लेन के पंख बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। ये घटनाएं हवाई यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल के महत्व को दर्शाती हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!