Viral Video: फ्लाइट में अजनबी ने सीट बदलने को बोला तो लड़की ने मान ली बात, फिर कुछ देर बाद पता लगी ऐसी बात...

Edited By Updated: 27 Dec, 2025 03:47 PM

stranger changes seat on flight shocking truth emerges

हवाई यात्रा के दौरान अपनी पसंद की सीट चुनना अब एक आम बात है लेकिन क्या हो जब कोई आपके ऊपर दबाव बनाकर आपकी वो सीट छीन ले? हाल ही में एक इंटरनेशनल फ्लाइट में एक युवा लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिसकी कहानी उसके पिता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर...

इंटरनेशनल डेस्क। हवाई यात्रा के दौरान अपनी पसंद की सीट चुनना अब एक आम बात है लेकिन क्या हो जब कोई आपके ऊपर दबाव बनाकर आपकी वो सीट छीन ले? हाल ही में एक इंटरनेशनल फ्लाइट में एक युवा लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिसकी कहानी उसके पिता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर की। यह पोस्ट अब इंटरनेट पर बहस का विषय बन गई है।

प्रीमियम सीट और पिता का खास इंतजाम

एक पिता ने अपनी बेटी की पहली 'सोलो' (अकेले) इंटरनेशनल ट्रिप को आरामदायक बनाने के लिए डेल्टा एयरलाइंस के प्रीमियम केबिन में टिकट बुक किया था। पिता ने अपने माइल्स खर्च करके 2-4-2 कॉन्फ़िगरेशन वाली फ्लाइट में आइल (Aisle) सीट चुनी थी ताकि उनकी बेटी को लंबी उड़ान के दौरान उठने-बैठने में आसानी रहे। पहली बार अकेले विदेश जा रही बेटी के लिए यह सीट सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से चुनी गई थी।

PunjabKesari

दबाव में लिया गया फैसला

फ्लाइट शुरू होते ही खिड़की वाली सीट पर बैठे एक यात्री ने लड़की से सीट बदलने की गुजारिश की। उस व्यक्ति का कहना था कि उसकी पत्नी बीच वाले सेक्शन में बैठी है और वह उसके साथ बैठना चाहता है। लड़की ने पहले मना किया लेकिन उस व्यक्ति के बार-बार आग्रह और दबाव के आगे वह झुक गई। विवाद से बचने के लिए उसने अपनी आरामदायक प्रीमियम सीट छोड़ दी और बीच वाले सेक्शन में चली गई।

यह भी पढ़ें: अब कैब बुकिंग के समय महिलाएं खुद चुन सकेंगी अपनी पसंद की Lady Driver, बस इस Option पर करना होगा क्लिक, जानें कैसे?

चौंकाने वाला खुलासा

सीट बदलने के बाद लड़की को अहसास हुआ कि उसके साथ चालाकी हुई है। जिस सेक्शन में वह गई थी वहां उस व्यक्ति की पत्नी के बगल वाली सीट पर बैठा शख्स भी अकेला यात्री था। वह व्यक्ति खुद अपनी सीट छोड़कर अपनी पत्नी के पास जा सकता था लेकिन उसने अपनी बेहतर सीट बचाने के लिए एक युवा लड़की को निशाना बनाया और उसे कमतर सीट पर भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Instagram पर हुआ गुल्लू-गुल्लू, लंबी बातचीत के बाद दोनों रहने लगे साथ, फिर गुपचुप...

पिता की सीख: अपनी सीमा तय करना सीखें

जब बेटी ने यह आपबीती सुनाई तो पिता ने इसे एक महत्वपूर्ण जीवन मंत्र (Life Lesson) में बदल दिया। उन्होंने अपनी बेटी को तीन अहम बातें समझाईं कि 'ना' कहना गलत नहीं है, किसी के दबाव में आकर अपनी सुविधा का त्याग करना जरूरी नहीं है। अगर टिकट के लिए पैसे या माइल्स खर्च किए गए हैं तो आपको वही मिलना चाहिए जिसके लिए आपने भुगतान किया है। अगर उस व्यक्ति के लिए पत्नी के साथ बैठना इतना जरूरी था तो उसे खुद अपनी अच्छी सीट का बलिदान देना चाहिए था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!