ट्रंप का ज़ेलेंस्की को आखिरी अल्टीमेटम: मान लो मेरा प्लान और पुतिन की शर्तें, वर्ना गंवा दोगे यूक्रेन !

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 02:49 PM

putin backs us plan for ending ukraine war as trump gives kyiv deadline

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को 27 नवंबर तक 28-बिंदु शांति योजना पर जवाब देने का अल्टीमेटम दिया है। ज़ेलेंस्की के मुताबिक देश “गरिमा बचाने और बड़े साथी को खोने” के बीच कठिन चुनाव में है। पुतिन ने भी कहा कि यह संशोधित योजना अंतिम...

Washington: अमेरिका ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए यूक्रेन के सामने 28-बिंदुओं वाली शांति योजना रखी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा है कि यूक्रेन को 27 नवंबर तक यह बताना होगा कि वह इस प्रस्ताव को मानता है या नहीं।  ट्रंप के मुताबिक, यह समयसीमा केवल तभी बढ़ाई जाएगी जब बातचीत में असली प्रगति नजर आए। उन्होंने कहा, “अगर चीजें ठीक चल रही हों तो डेडलाइन बढ़ती है, लेकिन फिलहाल 27 नवंबर बिल्कुल सही समय है।”

 

 ज़ेलेंस्की की चिंता: “गरिमा खोएं या साथी?”
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के अनुसार यह प्रस्ताव देश के सामने एक कठिन चुनाव है “या तो गरिमा खोना पड़ेगा, या एक बड़े साथी यानी अमेरिका को खोने का जोखिम उठाना होगा।” उन्होंने टीवी संबोधन में कहा कि यूक्रेन एक बेहद नाज़ुक मोड़ पर है और आने वाला समय कठिन हो सकता है। ज़ेलेंस्की ने US उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से फोन पर बात करने के बाद कहा कि यूक्रेन, अमेरिका और यूरोपीय देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मिलकर शांति के रास्ते पर काम करेंगे।

 

ट्रंप का दावा 
ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन जंग में जमीन खो रहा है और “अगर जल्दी फैसला नहीं हुआ तो वह बहुत जल्दी सब कुछ खो देगा।” ट्रंप का कहना है कि 28-बिंदु शांति योजना ही अब युद्ध समाप्त करने का व्यावहारिक रास्ता है लेकिन आखिरी मंजूरी ज़ेलेंस्की को देनी होगी। पुतिन भी बोले “यह समझौते की आधारशिला बन सकता है।”रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी माना कि अमेरिका की यह नई योजना कुछ हद तक उस प्रस्ताव जैसी है, जो पहले अलास्का में ट्रंप से मुलाकात के दौरान चर्चा में आया था।पुतिन के अनुसार,“अमेरिका ने तब भी कुछ समझौते के सुझाव दिए थे, जिन्हें हम मानने को तैयार थे, लेकिन कीव ने प्रस्ताव ठुकरा दिया।” उन्होंने बताया कि रूस को 28-बिंदु योजना का नया मसौदा मिल गया है और यह अंतिम शांति समाधान का आधार बन सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!