Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 24 Jun, 2025 02:53 PM

कतर के विदेश मंत्रालय ने ईरान के राजदूत अली सालेह अबादी को बुलाकर अल उदीद एयरबेस पर हुए मिसाइल हमले की कड़ी निंदा की है। कतर ने इसे अपनी संप्रभुता और हवाई क्षेत्र का गंभीर उल्लंघन बताया है। मंत्रालय ने कहा कि इस हमले से कतर की सुरक्षा और क्षेत्रीय...
नेशनल डेस्क: कतर के विदेश मंत्रालय ने ईरान के राजदूत अली सालेह अबादी को बुलाकर अल उदीद एयरबेस पर हुए मिसाइल हमले की कड़ी निंदा की है। कतर ने इसे अपनी संप्रभुता और हवाई क्षेत्र का गंभीर उल्लंघन बताया है। मंत्रालय ने कहा कि इस हमले से कतर की सुरक्षा और क्षेत्रीय शांति पर बड़ा खतरा पैदा हुआ है। इस मिसाइल हमले को कतर ने अपनी सीमाओं का उल्लंघन मानते हुए कहा कि यह कूटनीतिक प्रयासों और अच्छे पड़ोसी रिश्तों के खिलाफ है। कतर ने स्पष्ट किया है कि वह अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जवाब देने का पूरा अधिकार रखता है।
संयुक्त राष्ट्र को भी किया गया सूचित
कतर ने इस गंभीर मामले की जानकारी संयुक्त राष्ट्र महासचिव और सुरक्षा परिषद को भी दी है। कतर का कहना है कि यह हमला क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक सीधा खतरा है और इसे बेहद खतरनाक वृद्धि माना जाना चाहिए।
क्षेत्रीय शांति और कूटनीति पर असर
कतर की तरफ से यह भी चेतावनी दी गई है कि ऐसे हमले से लंबे समय से चल रहे कूटनीतिक प्रयासों को नुकसान पहुंचेगा और पड़ोसी देशों के बीच रिश्ते खराब होंगे। कतर क्षेत्र में स्थिरता और शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा।