कनाडा का अहम फैसलाः वित्त विशेषज्ञ को सौंपी वॉशिंगटन की कमान, मार्क वाइजमैन बने US के नए राजदूत

Edited By Updated: 23 Dec, 2025 11:21 AM

canada mark wiseman becomes the new ambassador to the united states

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने वित्त विशेषज्ञ मार्क वाइजमैन को अमेरिका में अगला राजदूत नियुक्त किया है। यह फैसला ऐसे समय हुआ है जब कनाडा-अमेरिका व्यापारिक रिश्ते निर्णायक दौर में हैं। वाइजमैन 15 फरवरी से पद संभालेंगे और मुक्त व्यापार समझौते...

International Desk: कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोमवार को घोषणा की कि वित्त विशेषज्ञ मार्क वाइजमैन अमेरिका में देश के अगले राजदूत होंगे। यह नियुक्ति ऐसे अहम समय पर की गई है, जब दोनों प्रमुख व्यापारिक साझेदार देशों के बीच संबंध निर्णायक दौर से गुजर रहे हैं। वाइजमैन 15 फरवरी को अपना पदभार संभालेंगे और अमेरिका के साथ मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा से जुड़ी वार्ताओं में शामिल होंगे।

 ये भी पढ़ेंः-  होटल से दो साल नहीं निकला मेहमान ! चेक आउट बाद रूम की हालत देख स्टाफ हो गया बेहोश, देखें शर्मनाक वीडियो
 

 ये भी पढ़ेंः-  ब्रिटेन की जेलों के भयावह हालात: इस्लामिस्ट गैंग क्रूरता से कर रहे राज ! सरकारी तंत्र बेबस

 

कार्नी ने एक बयान में कहा, ‘‘मार्क वाइजमैन इस महत्वपूर्ण समय में अमेरिका के साथ हमारे संबंधों के लिए व्यापक अनुभव, मजबूत संपर्क और गहरी प्रतिबद्धता लेकर आ रहे हैं। हमारे वार्ताकार दल के एक प्रमुख सदस्य के रूप में वह कनाडाई कामगारों, व्यवसायों और संस्थानों के हितों को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।'' वाइजमैन, किर्स्टन हिलमैन की जगह लेंगे, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!