Edited By Shubham Anand,Updated: 05 Jul, 2025 03:09 PM

सोशल मीडिया पर रूस की एक महिला बॉक्सर ने ऐसी हरकत कर दी, जिसने इंटरनेट पर तूफान खड़ा कर दिया। यह महिला कोई और नहीं बल्कि 24 साल की अनास्तासिया लुचकिना हैं, जो पेशे से प्रोफेशनल बॉक्सर हैं। दरअसल, अनास्तासिया क्रीमिया के ताइगन सफारी पार्क घूमने गई...
International Desk : सोशल मीडिया पर रूस की एक महिला बॉक्सर ने ऐसी हरकत कर दी, जिसने इंटरनेट पर तूफान खड़ा कर दिया। यह महिला कोई और नहीं बल्कि 24 साल की अनास्तासिया लुचकिना हैं, जो पेशे से प्रोफेशनल बॉक्सर हैं। दरअसल, अनास्तासिया क्रीमिया के ताइगन सफारी पार्क घूमने गई थीं, जहां उन्होंने एक मादा ऑरंगुटान डाना को देखकर कुछ ऐसा किया, जिसने सभी को चौंका दिया।
अनास्तासिया ने वहां "व्यूज बटोरने के चक्कर में" एक ऐसा वीडियो बनाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वीडियो में वह पहले खुद वेप (इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट) पीती दिखती हैं और फिर वही वेप ऑरंगुटान डाना को भी देती हैं। वीडियो में डाना को वेप खींचते और धुआं छोड़ते हुए कई बार देखा गया।
नशे का असर जानवर पर साफ दिखा
वीडियो सामने आने के बाद बताया गया कि इस घटना का ऑरंगुटान डाना पर बुरा असर पड़ा। उसे खाने में दिलचस्पी नहीं रही, वह लोगों से दूरी बनाने लगी और ज्यादातर समय सुस्त पड़ी रही। पार्क प्रशासन के मुताबिक, ताइगन सफारी पार्क के नियमों के तहत किसी भी जानवर को छेड़ना या उन्हें कोई वस्तु देना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
अनास्तासिया द्वारा इन नियमों का उल्लंघन करने पर अब उनके खिलाफ पार्क से प्रतिबंध और आर्थिक जुर्माना लगाया जा सकता है। साथ ही, रूसी बॉक्सिंग फेडरेशन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।
कोच ने भी जताया हैरानी
अनास्तासिया के कोच व्लादिमीर अकातोव ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि लुचकिना धूम्रपान करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस विषय पर उनकी वापसी के बाद बात करेंगे और स्थिति को समझने की कोशिश करेंगे।
लोगों का गुस्सा फूटा, सख्त कार्रवाई की मांग
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वीडियो अनास्तासिया ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद लोगों में गुस्सा भड़क उठा। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना और जानवरों के प्रति क्रूरता बताया।
कई लोगों ने उनके खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। कुछ ने यहां तक कहा कि उनके मुक्केबाजी करियर पर बैन लगाया जाए या उन्हें जेल भेजा जाए। इस वीडियो को लेकर जानवरों के अधिकारों से जुड़े संगठनों ने भी चिंता जताई है।