Edited By Tanuja,Updated: 15 Sep, 2021 12:33 PM

यमन के मारिब प्रांत में पिछले 24 घंटों में सऊदी के नेतृत्व वाले हवाई हमलों में कम से कम 43 हूती विद्रोही मारे गए। इस दौरान हथियारों व ...
इंटरनेशनल डेस्क: यमन के मारिब प्रांत में पिछले 24 घंटों में सऊदी के नेतृत्व वाले हवाई हमलों में कम से कम 43 हूती विद्रोही मारे गए। इस दौरान हथियारों व विस्फोटकों से लैस 9 वाहन भी नष्ट हो गए।
मारिब में सशस्त्र बलों के मीडिया सेंटर के सूत्रों ने बताया कि हवाई हमले में सिरवाह जिले में अग्रिम मोर्चे पर विद्रोहियों की चौकियों, सभाओं और अतिरिक्त सैन्य चौकियों को निशाना बनाया गया, जिसमें 43 लोग मारे गए और हथियारों से लैस नौ वाहनों को नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने कहा, हवाई हमले विद्रोहियों द्वारा (यमनी) सेना के मोर्चे पर अग्रिम मोर्चे पर शुरू किए गए जमीनी हमलों की प्रतिक्रिया थे। उन्होंने दावा किया कि सरकार समर्थक सशस्त्र बलों में कोई हताहत नहीं हुआ है।