ताइवान संसद में अमेरिकी पोर्क को लेकर भिड़े सांसद, एक-दूसरे फेंकी सूअरों की आंतें ! (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 29 Nov, 2020 03:01 PM

taiwan lawmakers throw pig guts in protest over meat imports

संसद में नेताओं के बीच मतभेद और टकराव होना आम बात है लेकिन ताइवान की संसद में विपक्षी विधायकों ने जो किया उसे देख सासंदों के ...

इंटरनेशनल डेस्कः संसद में नेताओं के बीच मतभेद और टकराव होना आम बात है लेकिन ताइवान की संसद में विपक्षी विधायकों ने जो किया उसे देख सासंदों के होश उड़ गए। ताइवान की संसद में स्थिति भयावह हो गई जब अमेरिका से पोर्क आयात पर विवाद होने पर नेता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के ऊपर सूअरों की आंतें फेंकना शुरू कर दिया।

 

 

PunjabKesari

विरोधियों का कहना है कि अमेरिका से पोर्क आयात किए जाने का फैसला स्वास्थ्य के लिए खतरा है। इसमें ractopamine होता है जो ताइवान और यूरोपियन यूनियन में बैन है। हालांंकि देश की सत्ताधारी पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया है और बहस के लिए कहा है। गौरतलब है कि ताइवान की संसद में ऐसे बवाल आम ही हैं। मुख्य विपक्षी दल कुओमिंटांग पार्टी ने प्रीमियर सू सेंग-चान्ग की ओर शुक्रवार को सूअर की आंतें फेंकनी शुरू कर दीं।

PunjabKesari

उन्हें संसद में सवालों का जवाब देने से रोका जा रहा था। यहां तक कि इस बीच धक्का-मुक्की चालू हो गई। सत्ताधारी डेमोक्रैटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (DPP) ने संसद में इस तरह की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि संसद में खाना बर्बाद कर बदबू फैला दी गई। उन्होंने अपील की कि इस मुद्दे पर सही तरीके से बहस की जाए।

PunjabKesari

बता दें कि वॉशिंगटन ने ताइवान की राष्ट्रपति साई-इंग वेन के फैसले का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने 1 जनवरी से अमेरिका से पोर्क आयात में ढील दी है। हालांकि, इस फैसले से विपक्ष नाराज हो गया जिसने लोगों के स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!