Edited By Tanuja,Updated: 16 Jun, 2025 12:40 PM

मध्य पूर्व में ईरान और इजराइल के बीच टकराव बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। दोनों देशों के बीच लगातार मिसाइल हमलों और....
International Desk: मध्य पूर्व में ईरान और इजराइल के बीच टकराव बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है। दोनों देशों के बीच लगातार मिसाइल हमलों और धमकियों के बाद अब इजराइल ने सीधे ईरान की राजधानी तेहरान को निशाना बनाने की धमकी दी है। इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने अब तक का सबसे सख्त बयान देते हुए कहा कि “ईरान का घमंडी तानाशाह अब एक कायर हत्यारा बन चुका है। वह इजराइली नागरिक इलाकों पर निशाना साधकर इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) को रोकने की कोशिश कर रहा है। लेकिन अब तेहरान के नागरिक इसकी कीमत चुकाएंगे और बहुत जल्द।”
ईरान ने इजराइल के कई नागरिक ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं। इनमें तेल अवीव और पेटाह टिकवा जैसे शहर शामिल हैं, जहां कई लोग घायल हुए हैं। इसके जवाब में इजराइल ने भी ईरान के कुछ सैन्य ठिकानों पर जोरदार हमले किए हैं। अब दोनों देश एक-दूसरे पर नागरिक इलाकों को निशाना बनाने का आरोप लगा रहे हैं।इजराइल की यह चेतावनी मध्य पूर्व में चल रहे तनाव को और बढ़ा सकती है। इस क्षेत्र में मानवाधिकार संकट गहराता जा रहा है। अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर हालात नहीं संभाले गए, तो यह विवाद एक बड़े युद्ध में बदल सकता है।
भारत की अपील
भारत ने ईरान से अपने छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए जमीनी सीमाएं खोलने की अपील की थी, जिसे ईरान ने मान लिया है। साथ ही, भारत ने दोनों देशों से शांति और बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की है। यह बयान इजराइली रक्षा मंत्री का अब तक का सबसे सख्त बयान माना जा रहा है**, जो बता रहा है कि आने वाले दिन मध्य पूर्व के लिए और भी अधिक खतरनाक हो सकते हैं।