Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Oct, 2025 12:35 AM

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे के सीजफायर समझौते के बावजूद, हालात फिर से तनावपूर्ण हो गए हैं। शुक्रवार रात पाकिस्तान ने अचानक अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों पर एयर स्ट्राइक कर दी, जिससे सीमा क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
नेशनल डेस्क: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे के सीजफायर समझौते के बावजूद, हालात फिर से तनावपूर्ण हो गए हैं। शुक्रवार रात पाकिस्तान ने अचानक अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों पर एयर स्ट्राइक कर दी, जिससे सीमा क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
तालिबान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने डूरंड लाइन से सटे इलाकों में हमला किया और सीजफायर की खुली अवहेलना की। अफगान न्यूज चैनल टोलो न्यूज़ के मुताबिक, हमले में कई घरों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह हमला काफी बड़ा और योजनाबद्ध था, जिससे इन इलाकों में भारी तबाही हुई है।
अफगानिस्तान करेगा पाकिस्तान को बेनकाब
सूत्रों के अनुसार, यह हमला ऐसे समय हुआ जब पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल दोहा पहुंच चुका था और अफगान प्रतिनिधिमंडल शनिवार को पहुंचने वाला था। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान, दोहा में होने वाली मुलाकात के दौरान अन्य देशों के सामने पाकिस्तान की करतूतें उजागर करेगा। अफगानी प्रतिनिधिमंडल ने हमले की रिपोर्ट तैयार करना भी शुरू कर दिया है।
पाकिस्तान का पलटवार- अफगानिस्तान पर लगाया आरोप
वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि शुक्रवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान में एक सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 घायल हुए। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अफगानिस्तान पर किए गए हमले की आधिकारिक पुष्टि से इनकार किया है।
सात दिन से जारी संघर्ष की वजह- डूरंड लाइन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव की जड़ “डूरंड लाइन” है*- यह वह सीमा रेखा है जो ब्रिटिश काल में भारत और अफगानिस्तान के बीच खींची गई थी। इस रेखा ने दोनों देशों की पठान भूमि को दो हिस्सों में बांट दिया, जिसे आज तक दोनों पक्ष स्वीकार नहीं कर पाए हैं। इसी विवाद के चलते पिछले सात दिनों से दोनों देशों के बीच झड़पें जारी हैं और अब यह तनाव पूर्ण सैन्य टकराव में बदलने की आशंका पैदा कर रहा है।