Edited By Tanuja,Updated: 11 Jun, 2025 01:01 PM

दक्षिण अफ्रीका के एक स्कूल में फंडरेजिंग (पैसे जुटाने) के कार्यक्रम के दौरान एक खौफनाक हादसा हुआ। तेज हवा चलने से बच्चों के खेलने वाला बाउंसी कैसल (फूलने वाला कूदने का झूला) अचानक 25 फीट की ऊंचाई...
International Desk: दक्षिण अफ्रीका के एक स्कूल में फंडरेजिंग (पैसे जुटाने) के कार्यक्रम के दौरान एक खौफनाक हादसा हुआ। तेज हवा चलने से बच्चों के खेलने वाला बाउंसी कैसल (फूलने वाला कूदने का झूला) अचानक 25 फीट की ऊंचाई तक हवा में उड़ गया। उस समय दो बच्चे उसमें मौजूद थे और हवा में उड़कर नीचे गिर पड़े। घटना स्कूल मैदान में हुई, जहां बहुत सारे बच्चे, माता-पिता और शिक्षक मौजूद थे। सभी के सामने बाउंसी कैसल हवा में उड़ गया और दो बच्चे उससे बाहर गिर पड़े। हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया।
A freak wind blew a bouncy castle 40ft into the air sending children plunging to the ground. pic.twitter.com/9bNLawaskB
— Context Sometimes (@SomeContext_) June 7, 2025
दोनों बच्चे लगभग 6 से 9 साल की उम्र के थे। गिरने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों को चोटें और कुछ फ्रैक्चर आए हैं, लेकिन कोई जान का खतरा नहीं है। राहत की बात यह है कि दोनों बच्चों की हालत स्थिर है और एक बच्चा अस्पताल से छुट्टी भी पा चुका है।पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि क्या बाउंसी कैसल को ठीक से जमीन पर बांधा गया था या नहीं।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, तेज हवा को लेकर कोई सतर्कता नहीं बरती गई थी।स्कूल ने कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक वे बाउंसी कैसल जैसी किसी भी गतिविधि को रोक रहे हैं। घटना के बाद माता-पिता और स्थानीय लोगों में नाराजगी है। एक अभिभावक ने कहा, "ये पूरी तरह से रोका जा सकता था। हम भगवान का शुक्र मानते हैं कि बच्चों की जान बच गई। अब सख्त नियम बनाए जाने चाहिए।" प्रशासन ने आयोजन स्थल को सील कर दिया है और बाउंसी कैसल देने वाली कंपनी से भी पूछताछ की जा रही है।