Edited By Isha,Updated: 24 May, 2018 11:49 AM

उत्तरी इटली के तुरिन में एक ट्रेन से ट्रक के टकरा जाने के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मी रात भर तलाशी अभियान चलाते रहे ताकि मलबे कोई फंसा नहीं रहे।
रोमः उत्तरी इटली के तुरिन में एक ट्रेन से ट्रक के टकरा जाने के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बचावकर्मी रात भर तलाशी अभियान चलाते रहे ताकि मलबे कोई फंसा नहीं रहे।
इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए ने बताया कि तुरिन से उपनगरीय इवरिया की ओर रवाना होने के आधे धंटे के बाद यह हादसा कल रात 11 बज कर 20 मिनट पर हुयी। हादसे का शिकार एक व्यक्ति ट्रेन का इंजीनियर था। ए.एन.एस.ए. ने बताया कि बाद में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया।