अगर रिपब्लिकन हारे, तो...., वेनेजुएला अटैक पर सफलता के बाद राष्ट्रपति ट्रंप को सताई ये बड़ी चिंता? उल्टी पड़ सकती है गेम

Edited By Updated: 07 Jan, 2026 12:28 PM

trump fears impeachment after jailing venezuela s leader warns gop of defeat

3 जनवरी 2026 को वेन्जुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सनसनीखेज गिरफ्तारी की गई थी। इस सैन्य कार्रवाई को जहाँ 'ट्रंप की जीत' के तौर पर पेश किया गया, वहीं अब खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कुर्सी पर...

इंटरनेशनल डेस्क: 3 जनवरी 2026 को वेन्जुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सनसनीखेज गिरफ्तारी की गई थी। इस सैन्य कार्रवाई को जहाँ 'ट्रंप की जीत' के तौर पर पेश किया गया, वहीं अब खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कुर्सी पर मंडराते खतरे को लेकर रिपब्लिकन पार्टी को आगाह किया है। इसके बाद ऐसी जानकारी सामने आई है कि ट्रंप की हिटलिस्ट में 5 अन्य देश भी हैं।

PunjabKesari

वेनेजुएला में 'ऑपरेशन' के बाद ट्रंप को डर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन में रिपब्लिकन सांसदों के साथ एक अहम बैठक में अपनी चिंताएं खुलकर जाहिर कीं। उन्होंने कहा कि 2026 के Middterm Elections उनके राजनीतिक भविष्य के लिए 'रेड लाइन' हैं। ट्रंप को डर है कि अगर इन चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत मिला, तो वे तुरंत उनके खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़ें- Trump Next Target List: अगला नंबर किसका? मादुरो के बाद ट्रंप की हिटलिस्ट में सामने आए ये 5 बड़े देशों के नाम!

आखिर ट्रंप क्यों डरे हुए हैं?

वेनेजुएला में अमेरिकी सेना द्वारा किए गए 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व' और निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी को लेकर डेमोक्रेट्स आक्रामक हैं। कई विपक्षी सांसदों का कहना है कि ट्रंप ने कांग्रेस (संसद) की मंजूरी के बिना सैन्य कार्रवाई की है, जो असंवैधानिक हो सकती है। फिलहाल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में रिपब्लिकन का मामूली बहुमत है। डेमोक्रेट्स ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि वे वेनेजुएला मिशन को 'युद्ध अपराध' और 'अधिकारों के दुरुपयोग' के रूप में देख रहे हैं। ट्रंप दो बार पहले भी महाभियोग का सामना कर चुके हैं। उन्हें पता है कि अगर हाउस में संख्या बल बदला, तो तीसरी बार महाभियोग लाने में विपक्ष देरी नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें- Trump Maduro Arrest: ट्रंप के पास कौन सी है सुपरपावर? क्या सच में किसी विदेशी राष्ट्रपति को करवा सकते हैं गिरफ्तार?

PunjabKesari

क्या होते हैं मिडटर्म चुनाव और ये इतने जरूरी क्यों हैं?

अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्यकाल चार साल का होता है, लेकिन ठीक दो साल बाद मिडटर्म चुनाव होते हैं। यह राष्ट्रपति के कामकाज पर जनता का 'रिपोर्ट कार्ड' माना जाता है।

सदन (Chamber)

कुल सीटें

क्या होता है चुनाव में?

प्रतिनिधि सभा (House)

435 सीटें

सभी सीटों पर चुनाव होता है। जिसके पास बहुमत, उसके पास कानून बनाने की शक्ति

सीनेट (Senate)

100 सीटें

लगभग एक-तिहाई (34-35) सीटों पर मतदान होता है

गवर्नर/स्थानीय निकाय

-

कई राज्यों में गवर्नर और मेयर भी चुने जाते हैं

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!