Edited By Tanuja,Updated: 26 May, 2025 11:31 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को संकेत दिया कि ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रही बातचीत में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और अगले दो दिन में कोई महत्वपूर्ण घोषणा की ...
Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को संकेत दिया कि ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रही बातचीत में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और अगले दो दिन में कोई महत्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है। न्यू जर्सी स्थित अपने गोल्फ क्लब से बाहर निकलते समय ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहाकि “ईरान के साथ हमारी बातचीत अच्छी रही। अगले दो दिन में मैं आपको कुछ अच्छा या बुरा बताऊंगा, लेकिन मुझे लगता है कि मैं शायद कुछ अच्छा ही बताऊंगा।”उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि शनिवार और रविवार को चली बातचीत में “हमने कुछ वास्तविक और महत्वपूर्ण प्रगति की है।”
इससे पहले ईरानी अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि रोम में हुई पांचवें दौर की बातचीत में कुछ प्रगति हुई है**, लेकिन यह निर्णायक स्तर तक नहीं पहुंची है। बता दें कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने, अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंधों को हटाने के दो मुख्य बिंदुओं पर दोनों देशों के बीच वार्ता चल रही है। अमेरिका और ईरान के बीच 2018 में परमाणु समझौता टूट गया था जब ट्रंप प्रशासन ने संयुक्त समझौते (JCPOA) से एकतरफा रूप से खुद को अलग कर लिया था।
इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बना रहा, लेकिन हाल के महीनों में बातचीत के कुछ दौर हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान संकेत देता है कि ईरान के साथ लंबे समय से ठंडी पड़ी परमाणु वार्ता अब किसी **समझौते या ठोस दिशा में आगे बढ़ सकती है। हालांकि, इस पर पूरी स्थिति अगले 48 घंटों में स्पष्ट होगी।