Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 May, 2025 05:38 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने एप्पल कंपनी को कहा है कि अगर उनके iPhone फोन अमेरिका में बनाए नहीं गए, तो उन पर 25% का टैक्स (टैरिफ) लगाया जाएगा।
नेशनल डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर अमेरिका में बिकने वाले iPhone अमेरिका में नहीं बनाए गए, तो एप्पल को 25% टैक्स देना होगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उन्होंने पहले ही एप्पल के सीईओ टिम कुक को ये बात कह दी थी। उन्होंने कहा कि iPhone का निर्माण भारत या किसी और देश में नहीं होना चाहिए, बल्कि अमेरिका में होना चाहिए।
इस खबर के बाद एप्पल के शेयरों की कीमत में गिरावट आई है। लेकिन अभी साफ नहीं है कि ट्रंप के पास किसी कंपनी पर टैक्स लगाने का कानूनी अधिकार है या नहीं। एप्पल ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है।
ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका में ज्यादा फैक्ट्रियां खोलने और नौकरियां लाने की कोशिश हो रही है। हालांकि, एप्पल ने कुछ उत्पादन भारत में भी शिफ्ट किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस जून में अमेरिका में बिकने वाले कई iPhone भारत से आ सकते हैं।