Edited By Pardeep,Updated: 06 Jan, 2026 02:32 AM

वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की अमेरिका द्वारा गिरफ्तारी के बाद अब उनके इकलौते बेटे निकोलस एर्नेस्टो मादुरो गुएरा पर शिकंजा कसता जा रहा है। एर्नेस्टो को लोग ‘निकोलासितो’ और ‘द प्रिंस’ के नाम से भी जानते हैं। अमेरिकी एजेंसियां उनकी...
इंटरनेशनल डेस्कः वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की अमेरिका द्वारा गिरफ्तारी के बाद अब उनके इकलौते बेटे निकोलस एर्नेस्टो मादुरो गुएरा पर शिकंजा कसता जा रहा है। एर्नेस्टो को लोग ‘निकोलासितो’ और ‘द प्रिंस’ के नाम से भी जानते हैं। अमेरिकी एजेंसियां उनकी तलाश में जुटी हैं और उन पर कई बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
अमेरिकी अभियोजकों का कहना है कि एर्नेस्टो ने अपने पिता की सत्ता का गलत फायदा उठाया और सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के लिए किया।
सरकारी विमानों से अमेरिका भेजी जाती थी कोकीन: अमेरिका का आरोप
अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, एर्नेस्टो ने वेनेजुएला की सरकारी तेल कंपनी PDVSA के विमानों का इस्तेमाल कर अमेरिका में कोकीन की तस्करी करवाई। आरोप है कि उन्होंने मैक्सिको के बड़े ड्रग कार्टेल और वेनेजुएला के कुख्यात ‘कार्टेल डे लॉस सोल्स’ के साथ मिलकर एक राज्य-संरक्षित ड्रग नेटवर्क चलाया।
इस नेटवर्क के जरिए मियामी समेत अमेरिका के कई शहरों में नशीले पदार्थ सप्लाई किए गए।
कौन है निकोलस एर्नेस्टो मादुरो गुएरा?
शुरुआत में एर्नेस्टो ने वेनेजुएला के पब्लिक मिनिस्ट्री में काम किया, लेकिन पिता के राष्ट्रपति बनते ही उनकी ताकत और दखल तेजी से बढ़ता गया। बिना किसी फिल्म निर्माण अनुभव के ही उन्हें नेशनल फिल्म स्कूल का कोऑर्डिनेटर बना दिया गया, जिसे सत्ता के दुरुपयोग का बड़ा उदाहरण माना गया।
अमेरिका को दी थी खुली धमकी
2017 में संविधान सभा का सदस्य बनने के बाद एर्नेस्टो ने अमेरिका को खुलेआम धमकी दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर वेनेजुएला पर हमला हुआ तो “हमारी राइफलें न्यूयॉर्क तक पहुंचेंगी।” 2021 से वे यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी के सांसद भी रहे हैं।
अमेरिका के गंभीर आरोप, उम्रकैद तक की सजा संभव
अमेरिकी अभियोजन के अनुसार एर्नेस्टो पर आरोप हैं कि उन्होंने:
-
अमेरिका में कोकीन तस्करी की साजिश रची
-
मैक्सिकन और वेनेजुएला के ड्रग कार्टेल्स के साथ मिलकर काम किया
-
सरकारी विमानों से ड्रग्स की खेप भेजी
-
मियामी समेत कई शहरों में नशा फैलाया
-
मशीन गन और विनाशकारी हथियार रखे
कहा गया है कि इन हथियारों का इस्तेमाल ड्रग नेटवर्क की सुरक्षा के लिए किया जाता था। अगर दोष साबित होता है तो उन्हें आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।
ऑडियो संदेश जारी कर अमेरिका पर बरसे
3 दिसंबर को हुए अमेरिकी सैन्य एक्शन के बाद से एर्नेस्टो सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं। हालांकि 5 जनवरी को उन्होंने एक ऑडियो संदेश जारी किया। इस संदेश में उन्होंने कहा:“वेनेजुएला अमेरिकी सरकार द्वारा किए गए गंभीर सैन्य आक्रमण की कड़ी निंदा करता है। यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर का खुला उल्लंघन है। गद्दारों पर धिक्कार है। हमें आगे बढ़ना होगा और इस विपत्ति का डटकर मुकाबला करना होगा।”
सड़कों पर उतरने का आह्वान
एर्नेस्टो ने लोगों से अमेरिका का विरोध करने की अपील करते हुए कहा: “आप हमें सड़कों पर देखेंगे, लोगों के बीच देखेंगे और सम्मान का झंडा फहराते देखेंगे। वे हमें कमजोर दिखाना चाहते हैं, लेकिन हम कमजोर नहीं होंगे।” उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिकी दबाव के बावजूद मादुरो के समर्थन में एकजुट होने की बात कर रही है।
वेनेजुएला का भविष्य अनिश्चित
मादुरो की गिरफ्तारी, बेटे पर गंभीर आरोप और अमेरिका की सख्त कार्रवाई के बाद वेनेजुएला एक बड़े राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय संकट के दौर से गुजर रहा है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि अमेरिका आगे क्या कदम उठाता है और क्या ‘प्रिंस’ निकोलस एर्नेस्टो मादुरो गुएरा कानून के शिकंजे में आता है या नहीं।