Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Jan, 2026 08:50 AM

टर्किश एयरलाइंस के एक विमान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब उड़ान के दौरान अचानक विमान में बम होने की सूचना मिली। इस धमकी के बाद पायलट ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए स्पेन के बार्सिलोना एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई। राहत की बात यह...
Emergency Landing: टर्किश एयरलाइंस के एक विमान में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब उड़ान के दौरान अचानक विमान में बम होने की सूचना मिली। इस धमकी के बाद पायलट ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए स्पेन के बार्सिलोना एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई। राहत की बात यह रही कि गहन तलाशी के बाद विमान में कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।
आसमान में फैला डर, पायलट का बड़ा फैसला
विमान जब अपनी निर्धारित ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था तभी बम की खबर ने यात्रियों और क्रू मेंबर्स के होश उड़ा दिए। धमकी मिलते ही पायलट ने किसी भी तरह का जोखिम न लेते हुए एटीसी (ATC) से नजदीकी एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत मांगी। बार्सिलोना एयरपोर्ट पर विमान को एक अलग रनवे पर सुरक्षित उतारा गया जहां पहले से ही सुरक्षा एजेंसियां और फायर टेंडर तैनात थे।
सर्च ऑपरेशन: यात्रियों का सुरक्षित रेस्क्यू
विमान के लैंड होते ही सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकालकर एक सुरक्षित क्षेत्र में ले जाया गया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने विमान के कोने-कोने, सीटों और यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की। घंटों चले इस सर्च ऑपरेशन के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान के अंदर से कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है। यह महज एक अफवाह (Hoax Call) साबित हुई।
होक्स कॉल ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता
हाल के महीनों में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को इस तरह की फर्जी धमकियां मिलने के मामले बढ़े हैं। इस घटना के कारण यात्रियों को घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा और विमान की अगली उड़ान में भी काफी देरी हुई। पुलिस और साइबर टीमें अब उस स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं जहां से यह धमकी भेजी गई थी। अधिकारियों का कहना है कि फर्जी धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी।