Edited By Rahul Rana,Updated: 21 Jun, 2025 05:11 PM

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यप एर्दोगन ने इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने नेतन्याहू की तुलना नाजी तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से करते हुए कहा कि दोनों ने विनाश के एक जैसे रास्ते को अपनाया।
International Desk : तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यप एर्दोगन ने इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने नेतन्याहू की तुलना नाजी तानाशाह एडॉल्फ हिटलर से करते हुए कहा कि दोनों ने विनाश के एक जैसे रास्ते को अपनाया। एर्दोगन का यह बयान उस समय आया है जब ईरान और इज़रायल के बीच तनाव बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है। एर्दोगन ने नेतन्याहू को "पाखंडी" बताते हुए उन पर कड़ा आरोप लगाया कि वह अंतरराष्ट्रीय नियमों की अनदेखी करते हुए अपने परमाणु कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह हिटलर ने दुनिया को तबाही की ओर धकेला था, ठीक उसी रास्ते पर नेतन्याहू भी चल रहे हैं। एर्दोगन ने इज़रायल पर भी निशाना साधते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करने वाला देश बताया।
ईरान कर रहा सिर्फ अपनी रक्षा
एर्दोगन ने कहा कि ईरान को अपनी जनता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है और यह उसका वैध व न्यायसंगत कदम है। उन्होंने ग़ाज़ा की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि वहां लगभग 20 लाख लोग ऐसे हालात में जी रहे हैं, जो "नाजी यातना शिविरों से भी अधिक भयावह" हैं।
तुर्की के राष्ट्रपति ने इज़रायल की नीतियों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह विनाश, ज़बर्दस्ती कब्ज़ा और हिंसा की राह पर चल रहा है। एर्दोगन ने आरोप लगाया कि हर दिन बीतने के साथ "सैकड़ों निर्दोष लोगों की जान ली जा रही है", जो पूरी तरह अमानवीय है।
यह भी पढ़े : वृंदावन में मचा हड़कंप: प्रेमानंद महाराज की बनाई गई AI तस्वीर, भड़के शिष्य ने दर्ज कराई FIR
नेतन्याहू नहीं चाहते शांति स्थापना
र्दोगन ने यह भी आरोप लगाया कि नेतन्याहू की सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह "क्षेत्र में शांति स्थापित होने की सबसे बड़ी रुकावट" है। तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि 13 जून से ईरान "इज़रायल द्वारा संचालित राज्य प्रायोजित आतंकवाद" का सामना कर रहा है, जो क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है।
अपनी परमाणु कार्याक्रम को समृद्ध कर रहा इजरायल
एर्दोगन ने ईरान पर इज़रायल के हमले की तीव्र निंदा की और आरोप लगाया कि इज़रायल अंतरराष्ट्रीय कानूनों या किसी निगरानी प्रणाली की परवाह किए बिना अपने परमाणु कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ा रहा है।