Two Helicopter Crash: आसमान में अचानक धमाका, पलभर में टकराए 2 हेलीकॉप्टर, वीडियो ने उड़ाए होश

Edited By Updated: 29 Dec, 2025 08:49 AM

two helicopters collided mid air hammonton new jersey

अमेरिका के दक्षिणी न्यू जर्सी में एक दिल दहला देने वाला हवाई हादसा सामने आया है। हैमोंटन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास उड़ान भर रहे दो हेलीकॉप्टर हवा में ही एक-दूसरे से टकरा गए। इस भीषण टक्कर के बाद दोनों विमान एक खुले मैदान में जा गिरे। हादसे में एक...

New Jersey Helicopter Crash:  अमेरिका के दक्षिणी न्यू जर्सी में एक दिल दहला देने वाला हवाई हादसा सामने आया है। हैमोंटन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास उड़ान भर रहे दो हेलीकॉप्टर हवा में ही एक-दूसरे से टकरा गए। इस भीषण टक्कर के बाद दोनों विमान एक खुले मैदान में जा गिरे। हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इस खौफनाक भिड़ंत को साफ देखा जा सकता है।

सुबह 11:25 बजे मचा हड़कंप
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह करीब 11:25 बजे हुई। हादसे में शामिल विमानों की पहचान एनस्ट्रॉम F-28A और एनस्ट्रॉम 280C के रूप में हुई है।

पायलट ही थे सवार: गनीमत यह रही कि दोनों हेलीकॉप्टरों में केवल पायलट ही मौजूद थे, कोई अन्य यात्री सवार नहीं था।

तत्काल रेस्क्यू: हैमोंटन फायर विभाग के प्रमुख सीन मैक्री ने बताया कि आपातकालीन दल तुरंत मौके पर पहुंचा। दोनों पायलटों को मलबे से निकालकर ट्रॉमा सेंटर एयरलिफ्ट किया गया, जहाँ उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया।

जांच के घेरे में 'फ्लाइट डेटा' और 'मेंटेनेंस'
इस हादसे के पीछे की गुत्थी सुलझाने के लिए नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने मोर्चा संभाल लिया है। जांच एजेंसियां अब कई पहलुओं पर काम कर रही हैं:

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC): पायलटों और कंट्रोल टावर के बीच हुई आखिरी बातचीत का विश्लेषण।

रखरखाव का इतिहास: क्या विमानों में कोई तकनीकी खराबी पहले से थी?

फ्लाइट ट्रैक: दोनों हेलीकॉप्टर एक ही समय पर एक ही ऊंचाई पर कैसे पहुंचे?

अगले कुछ दिनों में मलबे को एक सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा ताकि गहन तकनीकी जांच की जा सके।

राजनीतिक प्रतिक्रिया और संवेदनाएं
न्यू जर्सी के सीनेटर कोरी बुकर ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर लिखा कि दक्षिण जर्सी के ऊपर हुआ यह हादसा 'डरावना और दुखद' है। बुकर ने स्पष्ट किया कि उनका कार्यालय संघीय जांचकर्ताओं (NTSB) के निरंतर संपर्क में है ताकि घटना की सटीक वजहों का पता लगाया जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!