ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद को आया धमकी भरा मेल, बढ़ाई गई सुरक्षा

Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Mar, 2023 09:35 PM

uk sikh mp beefs up security after receiving threatening email

ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद प्रीत कौर गिल ने कहा कि एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद उन्हें अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। गिल (50) बर्मिंघम, एजबेस्टन से विपक्षी पार्टी लेबर पार्टी की सांसद हैं।

 

इंटरनेशनल डेस्क: ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद प्रीत कौर गिल ने कहा कि एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद उन्हें अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। गिल (50) बर्मिंघम, एजबेस्टन से विपक्षी पार्टी लेबर पार्टी की सांसद हैं। उन्होंने शनिवार को ‘जीबी न्यूज' को बताया कि वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं क्योंकि वह एक सांसद के रूप में अपने नियमित कार्यों में व्यस्त रहती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह चिंता की बात है क्योंकि मैं हर समय निर्वाचन क्षेत्र में अपनी बेटियों के साथ रहती हूं। मेरा परिवार वहीं रहता है। इस धमकी ने मुझे चिंतित कर दिया है। एक महिला के रूप में, जब आप खुद को आगे रखती हैं और आप अन्याय का मुकाबला करना चाहती हैं तब आपका सामना ऐसे लोगों से होता है जो सोचते हैं कि आपसे इस तरह की बातें कहना ठीक है।

मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि इस व्यक्ति ने धमकी देने के लिए अपने कार्यस्थल के ईमेल का इस्तेमाल किया।'' गिल ने कहा कि उन्होंने वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस को इस धमकी के बारे में सूचित कर दिया है और वह अपनी सुरक्षा के लिए एक अंगरक्षक का उपयोग करती हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!