चीनी विशेषज्ञ ने अमेरिका का दावा किया खारिज, कहा- आपके बंकर बस्टर भी नहीं कर सके ईरानी ठिकानों को तबाह

Edited By Tanuja,Updated: 22 Jun, 2025 06:43 PM

us bomb on iranian nuclear sites may not be enough china

चीन की आधिकारिक मीडिया ने रविवार को ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिकी बमबारी की आलोचना करते हुए इसे रसातल की ओर उठाया गया एक और कदम बताया। वहीं, चीनी विशेषज्ञों ने कहा कि ...

Bejing: चीन की आधिकारिक मीडिया ने रविवार को ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिकी बमबारी की आलोचना करते हुए इसे रसातल की ओर उठाया गया एक और कदम बताया। वहीं, चीनी विशेषज्ञों ने कहा कि हमलों में इस्तेमाल किये गए अमेरिकी ‘बंकर-बस्टर' बम ईरान के भूमिगत परमाणु संयंत्रों को नष्ट करने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकते हैं। अमेरिका ने रविवार की सुबह ईरान के फोर्दो, इस्फहान और नतांज परमाणु स्थलों पर हमला कर देश के परमाणु प्रतिष्ठानों को नष्ट कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना ने तीन परमाणु स्थलों पर ‘‘बहुत सफल'' हमला किया है।

 

चीन ने युद्ध को रोकने के लिए शनिवार को ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम की अपील की थी। हालांकि, उसने अबतक अमेरिकी हवाई हमलों पर आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, सरकारी अखबार ‘चाइना डेली' के संपादकीय में कहा गया है कि ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर अमेरिका द्वारा किया गया एकतरफा सैन्य हमला एक लापरवाही भरा कदम है तथा यह अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन है। इसमें कहा गया है कि इस तरह की एकतरफा नीति नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को कमजोर करती है तथा एक खतरनाक मिसाल कायम करती है। चीन के विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी अभियान की वास्तविक प्रभावशीलता अब भी स्पष्ट नहीं है और हो सकता है कि ये हमले ईरान के भूमिगत परमाणु प्रतिष्ठानों को पूरी तरह नष्ट करने के लिए पर्याप्त न हों।

 

ग्लोबल टाइम्स ने चाइना इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के सहायक अनुसंधानकर्ता ली जिक्सिन के हवाले से लिखा कि फोर्दो का परमाणु संयंत्र लगभग 100 मीटर की गहराई में स्थित है, जिससे इसे एक या दो हमलों से पूरी तरह नष्ट करना बहुत कठिन है, यहां तक ​​कि बंकर-बस्टर बमों का उपयोग करके भी ऐसा नहीं किया जा सकता। सैन्य मामलों के विशेषज्ञ झांग जुनशे ने भी इसी तरह की राय व्यक्त की। झांग ने कहा कि अमेरिका करीब 13,600 किलोग्राम का जीबीयू-57 बंकर बस्टर्स से लैस बी-2 बमवर्षक विमानों का इस्तेमाल करता है, जिनके बारे में माना जाता है कि वे केवल 65 मीटर तक की गहराई ही भेद सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धांततः, क्रम में दो बमों का उपयोग कर इस गहराई को भेदा जा सकता है, लेकिन इस रणनीति का कभी सार्वजनिक रूप से परीक्षण नहीं किया गया है, इसलिए प्रारंभिक हमले की सफलता अनिश्चित बनी हुई है।  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!