ट्रंप का यू टर्नः पहली बार वेनेजुएला का जब्त तेल टैंकर लौटाने का ऐलान, दुनिया रह गई हैरान !

Edited By Updated: 29 Jan, 2026 05:42 PM

us handing over seized tanker to venezuela officials say

अमेरिका ने वेनेजुएला से जुड़े एक जब्त तेल टैंकर एम/टी सोफिया को वापस सौंपने का फैसला किया है। यह ट्रंप प्रशासन के दौरान जब्त किए गए किसी टैंकर को लौटाने का पहला मामला है। फैसले के कारणों पर अभी चुप्पी है।

Washington: अमेरिका ने वेनेजुएला से जुड़े एक जब्त तेल टैंकर को वापस सौंपने का फैसला किया है। पनामा के झंडे वाले इस टैंकर का नाम एम/टी सोफिया (M/T Sophia) है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह पहली बार है जब ट्रंप प्रशासन के दौरान जब्त किए गए किसी तेल टैंकर को वेनेजुएला को लौटाया जा रहा है।एम/टी सोफिया को 7 जनवरी 2026 को अमेरिका के कोस्ट गार्ड और सैन्य बलों ने समुद्र में रोका था। उस समय अमेरिकी प्रशासन ने इसे एक “स्टेटलेस और प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाला डार्क फ्लीट टैंकर” बताया था।

 

🇺🇸 U.S. HANDS BACK SEIZED TANKER TO VENEZUELA

The U.S. is giving the M/T Sophia back to Venezuela after seizing it on January 7. No word yet on why it’s being returned or if the oil’s still sitting inside.

It’s one of several Venezuela-linked tankers the U.S. has scooped up… pic.twitter.com/ILcXwMr6vN

— Mario Nawfal (@MarioNawfal) January 29, 2026

अमेरिका का आरोप था कि यह जहाज वेनेजुएला के प्रतिबंधित तेल व्यापार से जुड़ा हुआ है। अमेरिका पिछले कुछ महीनों से वेनेजुएला के तेल निर्यात पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। इस अभियान के तहत 2025 के अंत से अब तक सात तेल टैंकरों को जब्त किया गया था। इन टैंकरों को वेनेजुएला के तथाकथित “शैडो या डार्क फ्लीट” का हिस्सा बताया गया, जो प्रतिबंधों से बचकर तेल की तस्करी करते हैं। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि एम/टी सोफिया को वापस करने का फैसला क्यों लिया गया।

 

यह भी साफ नहीं है कि जहाज में अब भी तेल मौजूद है या नहीं। इस फैसले को अमेरिका की अब तक की सख्त नीति से एक अचानक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों, वैश्विक तेल बाजार और प्रतिबंध नीति पर असर डाल सकता है। साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या अमेरिका वेनेजुएला के तेल मुद्दे पर अपनी रणनीति में नरमी लाने जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!