ट्रंप का ईरान पर प्रहार: चीन के 2 ऑयल टर्मिनल किए ब्लैकलिस्ट,  ग्रीक शिपिंग नेटवर्क पर लगाया बैन

Edited By Updated: 23 Aug, 2025 02:13 PM

us sanctions china terminals and greek shipping network

अमेरिका ने ईरान के अवैध तेल व्यापार पर एक और सख्त कदम उठाया है। वॉशिंगटन ने चीन के  दो ऑयल टर्मिनल ऑपरेटरों  और ग्रीक नागरिक एंटोनियोस मार्गारिटिस के शिपिंग नेटवर्क को प्रतिबंधित कर दिया है...

Washington: अमेरिका ने ईरान के अवैध तेल व्यापार पर एक और सख्त कदम उठाया है। वॉशिंगटन ने चीन के  दो ऑयल टर्मिनल ऑपरेटरों  और ग्रीक नागरिक एंटोनियोस मार्गारिटिस के शिपिंग नेटवर्क को प्रतिबंधित कर दिया है। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि ये नेटवर्क ईरान को अवैध राजस्व उपलब्ध कराते हैं, जिससे उसके हथियार कार्यक्रम और आतंकी गतिविधियों को फंडिंग मिलती है।

 

चीन के टर्मिनल ऑपरेटर ब्लैकलिस्ट
US विदेश विभाग ने ऐलान किया कि जिन टर्मिनल्स पर कार्रवाई की गई है, वे  ईरानी कच्चे तेल और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स  की लाखों बैरल सप्लाई में शामिल थे। Changbai Glory Shipping Ltd (Marshall Islands)  इसके जहाज  LAFIT (IMO 9379698) ने मार्च 2025 से अब तक चीन में 4 मिलियन बैरल से अधिक ईरानी तेल पहुंचाया।  Regal Liberty Ltd (British Virgin Islands): इसका जहाज  GIANT (IMO 9238868) , 2025 की शुरुआत में लगभग 2 मिलियन बैरल ईरानी तेल चीन ले गया।

 

ग्रीक नागरिक का नेटवर्क भी निशाने पर 
अमेरिका ने ग्रीक नागरिक एंटोनियोस मार्गारिटिस  उसकी कंपनियों और एक दर्जन जहाजों पर भी पाबंदी लगाई है। उस पर आरोप है कि उसने शिपिंग इंडस्ट्री में अपने अनुभव का इस्तेमाल कर ईरान को तेल की अवैध बिक्री और ट्रांसपोर्टेशन में मदद की।
 

अमेरिका का मकसद
US वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा कि यह कदम  कार्यकारी आदेश 13902 और **राष्ट्रीय सुरक्षा राष्ट्रपति ज्ञापन 2 (NSPM-2)** के तहत उठाया गया है। उनका कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति साफ है – जो भी ईरान की मदद करेगा, उसे वैश्विक सुरक्षा के खिलाफ कदम मानकर जवाबदेह ठहराया जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!