उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गार्सेटी को भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में दिलाई शपथ

Edited By Pardeep,Updated: 25 Mar, 2023 06:44 AM

vice president kamala harris swears in garcetti as us ambassador to india

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वाशिंगटन में शुक्रवार को आयोजित शपथ समारोह में लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में आधिकारिक रूप से शपथ दिलाई।

वाशिंगटनः अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने वाशिंगटन में शुक्रवार को आयोजित शपथ समारोह में लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका के नए राजदूत के रूप में आधिकारिक रूप से शपथ दिलाई। अमेरिकी सीनेट ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के रूप में गार्सेटी के नामांकन की पुष्टि कर दी थी।

इससे भारत में दो साल से अधिक समय से रिक्त पड़े अमेरिकी राजदूत के पद पर गार्सेटी की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था। शपथ समारोह के बाद अपनी नयी राजनयिक भूमिका के बारे में पूछे जाने पर गार्सेटी ने कहा, “मैं इस पद पर सेवाएं देने को लेकर उत्सुक हूं।” शपथ समारोह में गार्सेटी की पत्नी एमी वेकलैंड, पिता गिल गार्सेटी, मां सुके गार्सेटी, सास डी वेकलैंड और परिवार के कई अन्य करीबी सदस्य शामिल हुए।

Related Story

Test Innings
Australia

469/10

1

India

296/10

Australia lead India by 185 runs with 9 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!