Edited By Tanuja,Updated: 04 May, 2025 03:54 PM

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा यमन से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास आकर गिरी, जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए...
International Desk: ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा यमन से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल इजराइल के बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास आकर गिरी, जिससे कम से कम छह लोग घायल हो गए। यह जानकारी इजरायली सेना (IDF) ने दी है। सेना का कहना है कि उन्होंने मिसाइल को मार गिराने की कई कोशिशें कीं, लेकिन वह एयरपोर्ट के पास एक पार्किंग क्षेत्र में गिरकर फट गई। हमला शनिवार देर रात हुआ और कुछ समय के लिए एयरपोर्ट का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया था, हालांकि एक घंटे के अंदर हवाई यातायात फिर से शुरू कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर धमाके का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि मिसाइल एयरपोर्ट के पास गिरती है। बताया गया कि यह हमला एयरपोर्ट के भीतर एक सड़क के पास एक बगीचे में हुआ।सेना और एयरपोर्ट प्राधिकरण जांच में जुटे हैं कि आखिर इंटरसेप्ट सिस्टम कैसे फेल हुआ। इजराइल ने कहा है कि वह इस हमले का ‘सात गुना’ ज्यादा ताकत से जवाब देगा। इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर ईरान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "यह हमला यमन से नहीं, ईरान से हुआ है और ईरान को इसकी कीमत चुकानी होगी। सरकार को ईरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।"