Edited By ,Updated: 02 Sep, 2016 02:12 PM

भारत संचार निगम लिमिटेड ने शेख अब्दुल्ला की बेटी को सिम देने से इन्कार कर दिया है।
श्रीनगर: भारत संचार निगम लिमिटेड ने शेख अब्दुल्ला की बेटी को सिम देने से इन्कार कर दिया है। बेगम खालिदा शाह न सिर्फ शेख अब्दुल्ला की बेटी हैं बल्कि उनके पत्नी जी एम शाह भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। कश्मीर हिंसाग्रस्त चल रहा है। ऐसे में कश्मीर में सिवाय बीएसएनएल के सभी दूरसंचार कपंनियों की सेवाएं बंद हैं। खालिदा शाह ने भी बीएसएनएल के पोस्टपेड सिम के लिए आवेदन दिया, बदले में विभाग ने उन्हें कार्यालय में बुलाया है।
बेगम खालिदा और उनके बेटे ने एक महीने से सिम के लिए अर्जी दे रखी है। विभाग के अधिकारी नियमों का हवाला दे रहे हैं। मुज्जफर शाह को तो सिम मिल चुका है परन्तु उनका कहना है कि उनकी 81 वर्षीय मां को बीएसएनएल ने कार्यालय में बुलाया है। बीएसएनएल का कहना है कि ऐसे कश्मीर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। मामले की जांच कर उन्हें सिम दे दिया जाएगा।