मई तक केरल में 100 BPL परिवारों को मिलेगा फ्री इंटरनेट, सीएम पिनाराई विजयन ने किया ऐलान

Edited By Seema Sharma,Updated: 19 Jan, 2022 01:31 PM

100 bpl families will get free internet in kerala by may cm pinarayi vijayan

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि इस साल मई तक केरल के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 BPL परिवारों को मुफ्त इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा। विजयन ने कहा कि केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (KFON) का लक्ष्य लगभग 20 लाख BPL परिवारों को...

नेशनल डेस्क: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि इस साल मई तक केरल के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 BPL परिवारों को मुफ्त इंटरनेट मुहैया कराया जाएगा। विजयन ने कहा कि केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (KFON) का लक्ष्य लगभग 20 लाख BPL परिवारों को मुफ्त इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करना है और बाकी के लिए यह सुविधा रियायती दरों पर देने के लिए तेजी से काम हो रहा है।

 

उन्होंने बताया कि राज्य में 30,000 सरकारी कार्यालयों में से 3019 को कनेक्टिविटी दे दी गई है तथा आगामी जून तक सभी कार्यलयों को इससे जोड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 34,961 किलोमीटर में से 11,906 किलोमीटर तक एडीएस ओएफसी केबल बिछाने के का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा कुल 375 पीओपी (प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस) में से 114 में एनओसी (नेटवर्क ऑपरेटिंग सेंटर) का पूरा काम पूरा हो चुका है। मौजूदा 2600 किलोमीटर ऑप्टिकल ग्राउंड वायर इंस्टालेशन में से 2045 किलोमीटर में काम पूरा हो चुका है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!