Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Jun, 2025 09:39 PM

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद इलाके के मुड़िया कला गांव में एक घर से 100 से ज्यादा जहरीले सांप मिलने से पूरा गांव डर गया। सरवन कुमार अपने घर की सफाई कर रहे थे, तभी उन्होंने घर के अंदर बने ईंट के चट्टे को हटाया। जैसे ही चट्टा हटा, एक...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद इलाके के मुड़िया कला गांव में एक घर से 100 से ज्यादा जहरीले सांप मिलने से पूरा गांव डर गया। सरवन कुमार अपने घर की सफाई कर रहे थे, तभी उन्होंने घर के अंदर बने ईंट के चट्टे को हटाया। जैसे ही चट्टा हटा, एक सांप बाहर आया।
जब उन्होंने चट्टे के नीचे गड्ढा देखा, तो उसमें कई सारे सांप छिपे हुए थे। एक-एक करके कई सांप निकलने लगे, जिससे घर में अफरातफरी मच गई। घर वाले और पड़ोसी सब बहुत डर गए।
परिवार ने तुरंत सपेरे को बुलाया, जिसने सभी सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। घर की महिला कुंती देवी ने बताया कि जो जगह वे नहाते धोते हैं, वहीं ईंटों का चट्टा था और सांप वहीं छिपे थे। गांव के लोग कहते हैं कि आसपास और भी सांप हो सकते हैं। घटना के बाद गांव में डर का माहौल है। सभी को सतर्क रहने और घर के आसपास सफाई करने को कहा गया है।