वेस्टइंडीज के क्रिकेटर पर 11 महिलाओं ने लगाया रे/प का आरोप, बोर्ड पर भी उठे सवाल

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 05:02 PM

11 women accused west indies cricketer of rape

वेस्टइंडीज क्रिकेट में इन दिनों एक गंभीर आरोप ने खेल जगत को हिला कर रख दिया है। एक वर्तमान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पर 11 अलग-अलग महिलाओं ने दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिनमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल है। यह सनसनीखेज खुलासा गयाना की न्यूज...

नेशनल डेस्क: वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर पर लगे एक गंभीर आरोप ने खेल जगत को हिला कर रख दिया है। एक वर्तमान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पर 11 अलग-अलग महिलाओं ने दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं, जिनमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल है। यह सनसनीखेज खुलासा गयाना की न्यूज वेबसाइट ‘काइटर’ ने किया है।

गंभीर आरोपों में घिरा खिलाड़ी, 
आरोप झेल रहा क्रिकेटर गयाना का रहने वाला है और कथित तौर पर वेस्टइंडीज की मौजूदा टीम का हिस्सा है। रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया कि क्या वह इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में
शामिल है या नहीं।  मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि बोर्ड खिलाड़ी की पहचान छिपाने और मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।

CWI अध्यक्ष का बयान- 'जानकारी नहीं, टिप्पणी नहीं कर सकते'
स्पोर्ट्स मैक्स टीवी चैनल के अनुसार, क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष किशोर शैलो ने बयान जारी करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है और फिलहाल बोर्ड इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा।

2 साल से न्याय की तलाश में एक पीड़िता, वकील का बड़ा दावा
वकील नाइजल ह्यू ने एक चौंकाने वाला दावा किया है कि दो साल पहले एक महिला ने इस खिलाड़ी के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए उनसे संपर्क किया था। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी खिलाड़ी 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम का हिस्सा था और गाबा टेस्ट जीत में भी उसने भूमिका निभाई थी।

अब तक कोई FIR नहीं, लेकिन जांच फिर शुरू
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी भी महिला ने अब तक पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन मीडिया में मामला सामने आने के बाद फिर से जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरोपों की गंभीरता और सार्वजनिक दबाव को देखते हुए अब CWI और कानून एजेंसियों पर उचित कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!