Edited By Tanuja,Updated: 24 Dec, 2025 12:35 PM

कनाडा में भारतीय महिला की हत्या ने प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। टोरंटो में हुई इस जघन्य वारदात के बाद आरोपी फरार है। बार-बार ऐसे अपराध कनाडा के कानून-व्यवस्था तंत्र की विफलता उजागर कर रहे हैं।
International Desk: कनाडा में भारतीय समुदाय की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। टोरंटो में 30 वर्षीय भारतीय महिला हिमांशी खुराना की हत्या ने न सिर्फ प्रवासी भारतीयों को झकझोर दिया है, बल्कि कनाडा की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। टोरंटो पुलिस के अनुसार, हिमांशी की लाश शनिवार को स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके के एक घर से बरामद की गई। इससे एक दिन पहले ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले में 32 वर्षीय मुस्लिम युवक अब्दुल गफूरी को संदिग्ध मानते हुए उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, लेकिन वह अब तक फरार है।
घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी का न पकड़ा जाना कनाडा की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। लगातार हो रही हिंसक घटनाओं से यह सवाल उठ रहा है कि क्या कनाडा भारतीय प्रवासियों के लिए वाकई सुरक्षित देश रह गया है? टोरंटो स्थित भारतीय उच्चायोग ने इस हत्या पर गहरा दुख और हैरानी जताई है। उच्चायोग ने कहा कि वह मामले पर करीबी नजर बनाए हुए है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। गौरतलब है कि हाल के वर्षों में कनाडा में भारतीयों के खिलाफ हिंसा, धमकियों और अपराधों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके बावजूद कनाडाई सरकार की ओर से ठोस सुरक्षा उपायों की कमी प्रवासी समुदाय की चिंताओं को और बढ़ा रही है।