Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Jun, 2025 06:59 PM

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश होने के बाद अब तक 204 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक 204 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 41 घायल लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। हादसे के वक्त...
नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के क्रैश होने के बाद अब तक 204 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक 204 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 41 घायल लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। हादसे के वक्त विमान में कुल 242 लोग सवार थे।
शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट की व्यवस्था
इस बड़े हादसे के बाद मारे गए लोगों की पहचान करना मुश्किल हो गया है, इसलिए अब अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मृतकों के परिजनों से DNA सैंपल लिए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया बी.जे. मेडिकल कॉलेज के कसोटी भवन (परीक्षण केंद्र) में हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि जिनके परिजन इस हादसे में लापता हैं, वे माता-पिता, बच्चे या नजदीकी रिश्तेदार होकर DNA सैंपल दे सकते हैं। इससे जल्द से जल्द शवों की पहचान की जा सकेगी। प्रशासन ने सभी प्रभावित परिवारों से सहयोग करने की अपील की है।
घायलों का इलाज जारी, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
वहीं हादसे में घायल हुए 50 लोगों का इलाज अहमदाबाद सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई गई है। अस्पताल प्रशासन ने यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके मरीजों की स्थिति की जानकारी ली जा सकती है।
कैप्टन सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे विमान
हादसे के वक्त विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल उड़ा रहे थे, जो बहुत ही अनुभवी पायलट माने जाते थे। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी मौजूद थे। कैप्टन सुमित को 8200 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव था। विमान हादसे के बाद दिल्ली से अहमदाबाद आने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।
विमान में किन देशों के लोग थे सवार
एयर इंडिया की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार, विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई, और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे। यह हादसा इतना बड़ा था कि विमान बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत से टकरा गया, जिससे और भी ज्यादा नुकसान हुआ।