Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Jun, 2025 01:30 PM

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि साल 2026 से 500 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए जाएंगे। दावा है कि रिजर्व बैंक मार्च 2026 से इन नोटों को धीरे-धीरे सर्कुलेशन से हटाना शुरू कर देगा। इस वीडियो को...
नेशनल डेस्क: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि साल 2026 से 500 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए जाएंगे। दावा है कि रिजर्व बैंक मार्च 2026 से इन नोटों को धीरे-धीरे सर्कुलेशन से हटाना शुरू कर देगा। इस वीडियो को देखकर आम लोगों में भ्रम और चिंता का माहौल बन गया है। लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है।
सरकार ने किया साफ इंकार
PIB Fact Check ने इस वायरल वीडियो को फर्जी करार दिया है। उनका कहना है कि इस तरह का कोई फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से नहीं लिया गया है और न ही 500 रुपये के नोट को बंद करने की कोई योजना बनाई गई है। PIB ने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी से बचें और केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी हासिल करें।
कहां से आया यह भ्रम?
यह अफवाह एक यूट्यूब चैनल ‘Capital TV’ के वीडियो से फैली, जिसमें दावा किया गया कि बैंक 500 रुपये के नोट लेना तो जारी रखेंगे, लेकिन इन्हें लोगों को वापस जारी नहीं करेंगे। वीडियो में यह भी कहा गया कि मार्च 2026 तक ये नोट सर्कुलेशन से पूरी तरह बाहर हो जाएंगे। यह वीडियो 11 मिनट से भी ज्यादा लंबा है और अब तक 4.5 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।
जनता क्या करे?
इस तरह के भ्रामक वीडियो सामने आने पर आम लोगों को चाहिए कि वे बिना जांचे-परखे किसी खबर पर विश्वास न करें। अगर किसी सरकारी निर्णय या नीति से जुड़ी कोई बड़ी जानकारी वायरल हो रही है, तो सबसे पहले उसे आधिकारिक वेबसाइट, प्रेस रिलीज या विश्वसनीय मीडिया स्रोतों पर जाकर सत्यापित करें।
याद रखें:
-
500 का नोट पूरी तरह वैध है और इसका चलन जारी रहेगा।
-
RBI या केंद्र सरकार की तरफ से इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है।
-
अफवाहों से बचें और उन्हें फैलाने से भी परहेज करें।