Edited By Pardeep,Updated: 29 Jun, 2025 11:57 PM

लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में की गई एक बड़ी छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में पुलिस ने मौके से लगभग 3000 अवैध देशी तमंचे और करीब 50,000 कारतूस बरामद किए हैं। ये तमंचे अलग-अलग बोर के थे, जिनमें 315 और...
नेशनल डेस्कः लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में की गई एक बड़ी छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में पुलिस ने मौके से लगभग 3000 अवैध देशी तमंचे और करीब 50,000 कारतूस बरामद किए हैं। ये तमंचे अलग-अलग बोर के थे, जिनमें 315 और 312 बोर के हथियार प्रमुख रूप से शामिल थे।
इसके अलावा छापे के दौरान हथियारों को बनाने और मरम्मत करने वाले उपकरण, बारूद, अर्ध-निर्मित हथियार और बंदूक की नालें भी बरामद हुई हैं।
पुलिस को ये सफलता तब मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर मलिहाबाद के मिर्जागंज में स्थित हकीम सलाहुद्दीन उर्फ ‘लाला’ के घर पर सुरक्षा घेरे के बीच छापा मारा गया। यह घर मलिहाबाद थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। पुलिस को शक है कि यह एक सुनियोजित अवैध हथियार तस्करी रैकेट का हिस्सा है, जो उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में अवैध रूप से हथियारों की आपूर्ति कर रहा था।
एसटीएफ और लोकल पुलिस की संयुक्त टीम अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा बरामद हथियारों की फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनमें से किसी का इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि में तो नहीं हुआ।